मुजफ्फरपुर (जनमन भारत सांवददाता)। डायबिटीज फूड अल्सर का आर डी जे एम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तुर्की में सफलता पूर्वक उपचार हुआ। सफलतापूर्वक इलाज लंबे समय से डायबिटीज के मरीज माधवपुर निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद हारुन फुट अल्सर से परेशान था। मरीज विभिन्न जगहों से इलाज कराने के पश्चात भी इस गंभीर बीमारी से वह ठीक नहीं हो पा रहा था। अंततः एडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर पीयूष भारद्वाज ने उनका इलाज आरंभ किया। 3 महीने के इलाज के उपरांत मरीज पूर्णता स्वस्थ होकर अपने पैरों पर चल रहा है। इस तरह के सफलतापूर्वक इलाज पर डॉ पीयूष भारद्वाज एवं चिकित्सा कर्मियों को प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रोफ़ेसर उदय कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राघवेंद्र, उपाधीक्षक डॉ भूषण शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पर विभिन्न प्रकार के गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का भी सस्ते दरों पर समुचित इलाज हो रहा है। जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है।
