खबरें बिहार

सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा पुरखा पुरनिया संवाद सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। मालीघाट में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा पितृपक्ष के सुअवसर पर पुरखा पुरनिया संवाद सह सम्मान कार्यक्रम
बॉलीवुड के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी एवं समाजसेवी शिवा चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में शिवा चौधरी ने बताया कि पूर्वजों ने हमारा निर्माण किया हैं। पितरों से सुख समृद्धि का आशीष लेने का सुअवसर हैं पितृपक्ष ।पुरखा पुरनिया संवाद के माध्यम से पूर्वजों को याद करना गौरव हैं।
सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार ने बताया कि हमारे चरित्र से लेकर सर्वांगीण विकास में हमारे पूर्वज हैं।पूर्वजों की आत्मा हमारे आसपास विचरण करती रहती हैं।पूर्वजों की पुण्यमृति के लिए संस्थान द्वारा समय समय पर कार्यक्रम किया जाता हैं।श्रद्धा और आस्था के साथ हम अपने पुरखों को स्मरण करते है।
पुरखा पुरनिया सम्मान से सम्मानित समाजसेवी ज्योति चौधरी ने कहा कि पूर्वजों को याद करना व सम्मान देना प्रत्येक मानव का कर्तव्य हैं।
समाजसेवी किरण देवी ने कहा कि यदि आप चाहते है की कोई आपको याद करे,सम्मान दे तो आपको भी अपने पुरखों को याद करना व सम्मान देना होगा।
लोकगायिका अनिता कुमारी ने
बज्जिका पुरखा-गीत
पुरखा के  थकिआएल थाती,
रखिहs      तू     आबाद  हो।
बरिस-बरिस पर पुरखा सब के,
करइत     रहिहs     याद    हो।
गोर   लगइले   सब   पुरखा के,
दिहन         आशीर्वाद       हो।
गीत के माध्यम से
पुरखा पुरनिया को श्रद्धा सुमन अर्पित की।
अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबिता ठाकुर ने कहा की जिनका हम अंश हैं उस वंश में रहकर अपने पुरखों को याद करना हमे शांति पहुंचता हैं।आभार व्यक्त करने की भावना से हमारे भीतर पॉजिटिवेटी भर देता हैं।कुछ समय भावनात्मक होकर अपने पुरखों को याद जरूर करना चाहिए जिसके कारण हम इस संसार में हैं।
पुरखा पुरनिया संवाद सह सम्मान कार्यक्रम  में समाजसेवी ज्योति चौधरी एवं किरण देवी को अंगवस्त्र एवं पुस्तक देकर समानित किया गया।
पुरखा पुरनिया संवाद सह सम्मान कार्यक्रम  में मुख्य रूप से
बॉलीवुड के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी एवं समाजसेवी शिवा चौधरी, लोक गायिका अनीता कुमारी,समाजसेविका ज्योति चौधरी,समाजसेवी किरण देवी, लोक कलाकार सुनील कुमार कांता देवी,अनिल कुमार ठाकुर, आदित्य कुमार,शिवम कुमार,सोनू झा,विजय मिश्र उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *