–एक दर्जन मामलों का हुआ खुलासा
नई दिल्ली (जनमन भारत संवाददाता)। पश्चिमी दिल्ली के तिलकनगर पुलिस टीम क्रैक टीम ने इलाके के 15 सीसीटीवी खँगालने के बाद तीन बर्गलर को उस समय धर दबोचा जब वह सोने चाँदी की ज्वैलरी बेचने आये थे।पकड़े गए बर्गलर्स की पहिचान कुरबान उर्फ कुरमान 22दूसरा सुलेमान 21इनका तीसरा साथी शाकीर 19 तीनो ही सीतापुरी डाबड़ी का रहने वाले है।पुलिस ने इनके पास से सोने का मंगलसूत्र दो सोने की अंगूठी एक जोड़ी सोने की कान की बाली औरसोने चाँदी की ज्वैलरी सहित जिसके घर मे चोरी की उसका आधार कार्ड भी बरामद किया है।पश्चिमी जिला के उच्च अधिकारी के अनुसार जे ब्लॉक विष्णु गार्डेननिवासी रोहित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी की उसके घर से चोरो ने सोने चाँदी की ज्वैलरी चोरी करके ले गए।तिलकनगर पुलिस ने 19 नवम्बर को तिलकनगर थाने मे380/457आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। चोरो को पकड़ने के लिए पश्चिमी जिला के डीसीपी घनश्याम बंशल के दिशा निर्देश पर तिलकनगर एसीपी सुरेंदर सिंह यादव तिलकनगर थाने के एसएचओ संजीव कुमार के नेतृत्व में तिलकनगर थाने के सब इंस्पेक्टर अमीत कुमार एएसआई प्यारेलाल एएसआई विनोद कुमार एएसआई सनेज हैड कांस्टेबल वीरेंद्र हैड कांस्टेबल राजबीर हैड कांस्टेबल दीपक और बीट स्टाफ को लगाया गया और 15 सीसीटीवी खँगालने केबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चोर सोने चाँदी की ज्वैलरी बेचने के लिए फेसफिक मॉल श्याम नगर के पास आने वाले है और इसी सूचना के आधार पर अपना जाल बिछाया और तीनों चोरो को धर दबोचा और चोरी के एक दर्जन से अधिक मामलों का खुलासा भी किया है।
