खबरें बिहार

मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार के ऑडिशन में दिखा मम्मियों का जलवा

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। रैंप पर जब मम्मियों ने खूबसूरत परिधानों में सज – धजकर मॉडलिंग करनी शुरू की तो हर कोई देखता रह गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था की कल तक घर का काम सँभालने वाली महिलाएं आज रैंप पर इतनी बढ़िया कैट वॉक कर पूरे आत्मविश्वास से निर्यायकों के सवालों का जवाब दे सकेंगी। मौका था न्यू बूगी वूगी अकेडमी द्वारा रविवार को भट्टाचार्य रोड स्थित ब्रांच में आयोजित मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार सीजन – 3 के पहले ऑडिशन का। इस ऑडिशन में बिहार के कोने – कोने से शामिल हुई महिलाओं ने निर्णायकों के सामने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागी ने एक दूसरे को कड़ी प्रतिस्पर्धा देते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया। किसी ने सिंगिंग से तो किसी ने अपने डांसिंग के एक्स फैक्टर से जजों का दिल जीता। निर्णायकों के रूप में मौजूद मिस इंडिया स्वेता झा व मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार की पूर्व विजेता ममता कुमारी ने बेहतर प्रतिभाओं का चयन करते हुए पहले ऑडिशन से 20 प्रतिभागियों का चयन अगले राउंड के लिए किया।

मौके पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक व न्यू बूगी वूगी अकेडमी के निदेशक अनिल राज ने बताया कि इस ऑडिशन में पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, भागलपुर सहित बिहार के अन्य जिलों की महिलाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बिहार में मिसेज ब्यूटी मॉम्स ऑफ बिहार कार्यक्रम का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर ऑडिशन में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शामिल होकर अपना भविष्य तरासना चाह रही हैं। अनिल राज ने कहा कि हमारा उद्देश्य फैशन के क्षेत्र में रूचि रखने वाली महिलाओं को उनके मुकाम तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कार्यक्रम के अगले ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा ताकि और भी महिलाएं इस कार्यक्रम से जुड़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *