मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। इनरव्हील क्लब ऑफ पुष्पांजलि और रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर द्वारा ब्रह्मपुरा में बूस्टर डोज कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 60 से अधिक लोगों ने इसका लाभ उठाया और वहां आए लोगों को जागरूक भी किया। क्लब की अध्यक्षा सिल्की सिन्हा ने कहा कि यह डोज़ लेना कितना आवश्यक है यह पिछले दिनों कोरोना महामारी में साबित हो गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन लोगों को बूस्टर डोज के बारे में जानकारी मिल रही है, वह दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें कि वह भी बूस्टर डोज़ ले। इस अवसर पर ईशान राज, निकुंज बाजीरिया, रमन, सौरभ शाह, अभिनव, मेनका गुप्ता, आत्रेयी गुप्ता, भूमि कुमारी के साथ क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
