खबरें बिहार

उपमहाप्रबंधक को लड्डू बांटकर सरकार के विरोधाभास पूर्ण नीति का विरोध किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। उत्तर बिहार उद्यमी संघ द्वारा बियाडा के काले नोटिस के खिलाफ़ अनिश्चितकालीन धरना के नौंवे दिन भी सरकार द्वारा कोई सुधि नहीं ली गई। आज कैंसिलेशन का नोटिस प्राप्त उद्यमी बन्धु धरना स्थल से वियाडा क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर  के उपमहाप्रबंधक को लड्डू बांटकर सरकार के विरोधाभास पूर्ण नीति का विरोध किया।
 उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष नील कमल ने बताया कि लगातार चल रही इकाइयों को धड़ल्ले से रद्द करने की सूचना देकर उद्यमियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। वर्तमान में बसे बसाए उद्यमी को जहाँ एक तरफ सरकार ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ की बात कह रही है।  अगर यह बात सफलतापूर्वक धरातल पर आ जाए तो इससे सकल घरेलू उत्पादन एवं सकल घरेलू आय में बढ़ोतरी के साथ साथ बिहार का देश एवं निर्यात में महत्वपूर्ण स्थान होगा। किंतु चिंता की बात है कि दूसरी तरफ वर्तमान सरकार स्वयं द्वारा घोषित नीतियों को अपने लालफीताशाही द्वारा पैरों तले रौंदने का कार्यक्रम कर रही है।
लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर भीमसरिया जी ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम श्रेणी के जो भी उद्यमी यहाँ बसे पड़े हैं वे अपने पूर्ण प्रयास एवं उद्यम से कोविड -19 उपरांत प्रवासी कुशल, अर्द्ध कुशल एवं अकुशल मज़दूरों को निरंतर रोजगार प्रदान कर बसाने में लगे हैं।
आज धरना के नौंवें दिन बिहार इंडस्ट्रीज असोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री भरत अग्रवाल ने कहा कि हमारे बसे बसाए उद्यमी बंधुओं को सिंगल विंडो सिस्टम की जरूरत है, औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं मूलभूत मानवीय आवश्यकताओं के विकास की जरूरत है और ऐसे में सरकार द्वारा दमनकारी लालफीताशाही नोटिस भेजकर उद्योग धंधों को बंद एवं चौपट कर रही है जो सर्वथा आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन कार्यक्रम के विरुद्ध है।
उक्त अवसर पर उत्तर बिहार उद्यमी संघ के संरक्षक चितरंजन प्रसाद, महासचिव विक्रम कुमार, कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष संजीव चौधरी, सचिव पुष्कर,अवनीश किशोर, तारा शंकर प्रसाद,शशांक श्रीवास्तव ,सुरेश खेतान,जे.पी.सिन्हा, श्री लाल बाबू शर्मा, पवन कुमार, श्याम सुंदर भीमसरिया, दयाशंकर प्रसाद, मनोज कुमार चौधरी, शत्रुजित कुमार, भारतभूषण, त्रिवेणी चौधरी, राजू राय, संजीव साहू,  राजू मेहता,अशोक कुमार देशभक्त, प्रकाश कुमार, अशोक सिन्हा, महिला उद्यमी रेखा बिहानी, सतीश कुमार स्वामी जी,  मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *