

–मुजफ्फरपुर के मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा को 20 सितंबर 2022 तक आयोग के समक्ष दाखिल करना है रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिले के चर्चित नंदना गैस कांड मामले में बिहार मानवाधिकार आयोग को जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने अपना प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है, जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं मण्डलीय एलपीजी प्रमुख इंडेन का प्रतिवेदन संलग्न है, जिसमें इंडेन के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि मृतकों की मृत्यु गैस सिलेंडर के फटने से नहीं हुई है। इस पर मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा ने कहा कि हम जाँच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है क्योंकि पुलिस के द्वारा जो पंचनामा एवं मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार की गई है, उसमें मृत्यु का कारण गैस सिलेंडर के फटने से होना बताया गया है। इस प्रकार दो अलग-अलग जाँच रिपोर्ट आना निष्पक्ष जाँच पर सवालिया निशान खड़ा करता है। आयोग ने श्री झा से मामले के संबंध में रिपोर्ट की माँग की है और 20 सितंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। अधिवक्ता श्री झा ने बताया कि मेरे द्वारा ससमय रिपोर्ट दाखिल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर हाल में पीड़ित परिवार के साथ न्याय हो, इसके लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा।