खबरें बिहार

जेआरएफ की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 12 लाने वाले रंजन कुमार ने जिले सहित बिहार का नाम रौशन किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। अगर आप किसी मंजिल तक पहुंचना चाहते है तो बिना रुके उसे पाने के लिए तब तक प्रयास करे जब तक वहा पहुंच नही जाते।
ये बाते सीएसआईआर द्वारा आयोजित जेआरएफ की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 12 लाने वाले रंजन कुमार ने साबित कर दिया है।
देवरिया निवासी नरेंद्र तिवारी के मेधावी पुत्र रंजन कुमार ने अपने परिश्रम और लगन से जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी योग्यता का परिचय देते हुए मुजफ्फरपुर जिला सहित बिहार का नाम रौशन किया है। क्षेत्र के इस बेटे के उपलब्धि पर गांव में हर्ष का माहौल है।
देवरिया के एक सामान्य परिवार में पले बढे रंजन कुमार बचपन से ही मेधावी रहे है। इनकी हाईस्कूल की पढ़ाई रूपन गिरी उच्च विद्यालय देवरिया व इंटर की पढ़ाई शहर के प्रतिष्ठित लंगट सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर तथा बीएससी व एमएससी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर वि वि मुजफ्फरपुर से हुई है।
वर्तमान समय में वह दिल्ली के एक निजी कोचिंग से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है।
उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों व दोस्तो के साथ ही भौतिकी विभाग के रविन्द्र कुमार को दिया है जिन्होंने एमएससी में अच्छे मार्क्स को देखते हुए दिल्ली जाकर नेट की तैयारी करने की प्रेरणा दी थी।
इनकी सफलता पर भौतिकी विभाग के हेड डॉ लालन कुमार झा, विकास अधिकारी वि वि डॉ पंकज कुमार, डॉ तारण राय, डॉ मनोज कुमार, हिंदी डिपार्टमेंट के हेड डॉ सतीश कुमार राय, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ उमेश सिंह, डॉ शिवानंद सिंह, डॉ विवेकानंद शुक्ला, डॉ रवि सिंह, डॉ कौशल किशोर चौधरी,सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार, दिनेश सहनी,जिलापर्षद आसिफ इकबाल,छात्र लोजपा(रामविलास) के प्रदेश प्रधान महाचीव गोल्डेन सिंह, वि वि अध्यक्ष अभिजीत शर्मा, छात्र हम के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा, छात्र जेडीयू के वि वि अध्यक्ष रंजित राज,पिंटू कुमार सिंह,हिमांशु कुमार, ई अजीत सिंह, सर्वेश सिंह,महिपाल ओझा,कन्हैया कुमार ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *