

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। शनिवार को 35वीं सब-जूनियर,सीनियर और मास्टर बिहार पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर पटना की मेयर सीता साहू ने उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। पंचायती राज्य मंत्री बिहार सरकार सम्राट चौधरी ने गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों को संबोधन एवं प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता का मुख्य केंद्र महिला सशक्तिकरण था। साथ ही इस प्रतियोगिता के गेस्ट ऑफ़ हॉनर के तौर पर लायंस क्लब की भूतपूर्व जिला-पाल ला. नम्रता सिंह, गोयल ब्रदर्श प्रकाशन क्षेत्रीय महाप्रबंधक रीना सिन्हा, अशोक कुमार महासचिव पॉवर लिफ्टिंग एसोसियन अध्यक्ष ला. राजीव भार्गव एवं ला. क्लब पटना आर्यन्स के सचिव ला. सुनील कुमार सेवानिर्वित डीएसपी उपस्थित थे | इस मौके पर आये बिहार के खिलाड़ियों जैसे – दीपाली नन्दी, सुधा कुमारी (नेशनल स्वर्ण पदक विजेता) एवं कृति कुमारी (नेशनल कांस्य पदक विजेता) जिन्होंने देश विदेश में बिहार का नाम रौशन किया। शामिल हुए साथ ही एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता चन्दन कुमार सिंह एवं शिवम भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे पटना की मेयर ने संघ के महासचिव अशोक कुमार मेहता को धन्यवाद दिया की आपकी वजह से बिहार के युवा एवं युवतियां स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के अध्यक्ष ला. राजीव भार्गव ने दिया।