

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। रामा बाजार मोतीझील मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को(ऐमरा)आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के 177 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया है। इस मौके पर बिहार के उपाध्यक्ष मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद ने बताया कि रक्तदान महादान जीवन का सबसे सार्थक प्रयास है और आपके छोटे से प्रयास से तीन जिंदगियों में आशा की किरण का संचार करता है। बिल्कुल इन्हीं सब सपनों को साकार करने के लिए ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन(ऐमरा) पूरे भारतवर्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। पूरे भारतवर्ष में ऐमरा लगभग डेढ़ लाख मोबाइल व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है। माना जाता है किसी भी अच्छे कार्य के लिए कोई ना कोई प्रेरणा स्रोत होता है और मोबाइल व्यापारियों के लिए प्रेरणा का सूत्र बने स्वर्गीय भावेश सोलंकी वे ऐमरा के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता थे,तथा सामाजिक सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले उदार हृदय के धनी भावेश सोलंकी का देहांत पिछले साल 17 जून 2021 को पुण्य स्थिति उनके निजी निवास पर हृदय गति रुक जाने से हो गया था। संगठन को समर्पित और विभिन्न संगठनों से जुड़े होने के कारण लोकप्रिय स्वर्गीय भावेश सोलंकी की याद में ऐमरा हर साल इसी दिन इस रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। हमारे देश में ब्लड बैंक में खून की कमी को पूरा करने की आकांक्षा को देखते हुए इस विशाल रक्तदान शिविर को शुरू किया गया है और लक्ष्य 20 हजार यूनिट ब्लड का है। आयोजन कर्ता ऐमरा के बिहार उपाध्यक्ष मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद ने ब्लड डोनेशन के बारे में बताया कि यह रामा बाजार मोतीझील मुजफ्फरपुर में आयोजित की जा रही है। मोहम्मद दिलशाद ने कहा कि हम मुजफ्फरपुर के लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग इस रक्तदान शिविर में हिस्सा ले रहे है।ये मेगा रक्तदान ऐतिहासिक हुआ है। इस रक्तदान को सफल बनाने में रहे बिहार उपाध्यक्ष मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद, जनरल सेक्रेटरी अजय चंद चौधरी,
उपाध्यक्ष निहाल अहमद, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, कोर मेंबर इरशाद आलम, कोर मेंबर विवेक गुप्ता, कोर मेंबर अनिल अग्रवाल, कोर मेंबर मनीष चौधरी उर्फ संजय, कोर नंबर अली अल्तमस, कोर मेंबर विजय यादव, कोर नंबर अनुरंजन, कोर मेंबर्स महताब आलम, विवो बिहार ब्रांच मैनेजर मोहित कुमार, ओप्पो मुजफ्फरपुर डिस्ट्रीब्यूटर विकास गुप्ता, सैमसंग मुजफ्फरपुर डिस्ट्रीब्यूटर प्रमोद कुमार, एमआई मुजफ्फरपुर डिस्ट्रीब्यूटर हर्षित सुलतानिया, रियल मी नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूटर संजय जलन, विवो नार्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूटर राजेश बंका, सैमसंग बिहार सेल्स हेड आशीष अग्रवाल, विवो नॉर्थ बिहार सेल्स हेड सुजीत कुमार, रियल में नॉर्थ बिहार अजय केसरी का भरपूर साथ रहा।