

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। शहर के केदारनाथ रोड स्थित साहूपोखर के जल उराही को लेकर भाजपा जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार मंगलवार को मेयर राकेश कुमार पींटू से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
बता दे कि श्री कुमार ने साहूपोखर के पानी को गंदे पानी की उराही और नियमित साफ सफाई के लिए दो निगम सफाई कर्मचारी की नियुक्ति साहूपोखर पर करने की मांग की और कहा कि साहूपोखर ऐतिहासिक धरोहर है जहां सभी पर्व त्योहार मे लोग जूटते है हर महिने गंगा आरती होती है साथ शादी को लेकर मटकोर और आम-महुआ पूजा भी होता है।
मेयर पींटू ने मांग पर जल्द से जल्द कारवाई की बात कही।