खबरें बिहार

फ्रंट का सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी

–एक दिन पूर्व  से ही प्रतिनिधि पटना पहुंचने लगे
–सम्मेलन में  समाज हित के कई प्रस्ताव होगें पारित
–मुजफ्फरपुर से सम्मेलन में तीन हजार से अधिक प्रतिनिधि  शिरकत करेंगे ,  लोगों में भारी उत्साह
मुजफ्फरपुर(जनमन भारत संवाददाता)। भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट का प्रतिनिधि सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुजफ्फरपुर से छोटी- बड़ी पांच सौ गाड़ी से तीन हजार से अधिक प्रतिनिधि पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में पटना  प्रस्थान करेंगे।
                      फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार तैयारी की समीक्षा करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि फ्रंट के द्वारा आहूत सम्मेलन में शामिल होने के लिए जिले के गांव गांव से लोग कल पटना पहुंचेंगे।  उन्होंने कहा कि लोगों में फ्रंट के इस आयोजन के प्रति काफी उत्साह है । सभी प्रतिनिधि अपने-अपने साधन से पटना पहुंच रहे हैं । उन्होंने कहा की प्रतिनिधि सम्मेलन मैं न कोई नेता रहेगा ना कोई जनता । यह सम्मेलन सामूहिक नेतृत्व में होगा। हम सम्मेलन में आगामी दो वर्षों के कार्य योजना प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के उपरांत घोषित करेंगे । साथ ही उन्होंने बताया की प्रतिनिधि सम्मेलन में हम समाज के एकीकरण व सशक्तिकरण से संबंधित कई प्रस्ताव भी पारित करेंगे।  पूर्व मंत्री ने आगे कहा की दूरदराज के जिले से हमारे प्रतिनिधि आज रात ही पटना पहुंच जाएंगे । उन सबों को ठहरने की व्यवस्था फ्रंट के द्वारा की गई है।  श्री कुमार ने कहा यह प्रतिनिधि सम्मेलन हमारे समाज को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा की फ्रंट का यह प्रतिनिधि सम्मेलन  ऐतिहासिक होगा। वही फ्रंट के प्रदेश महासचिव धर्मवीर शुक्ला, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह आजाद, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कादंबिनी ठाकुर, युवा अध्यक्ष शांतनु सत्यम तिवारी, छात्र के अध्यक्ष अंकेश ओझा ने कहा कि सम्मेलन में युवाओं की बडी भागीदारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *