–समाज के लोगों से नेताओं ने किया संवाद , पटना सम्मेलन मे बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का किया अपील
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भूमिहार ब्राह्मण समाजिक फ्रंट का संवाद यात्रा शुक्रवार को जिले के शेरपुर गांव पहुंचा। जहां फ्रंट के नेताओं ने समाज के लोगों के साथ संवाद किया एवं उनसे आगामी 8 मई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आहुत सम्मेलन को सफल बनाने का अपील किया। मौके पर लोगों से संवाद करते हुए फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि आज समय की मांग है कि हम सब आपसी द्वेष समाप्त कर एकजुट हो। उन्होंने लोगों से कहा यदि हम समय रहते सचेत नहीं हुए तो आने वाला दिन हमारे लिए और अधिक चुनौतीपूर्ण होगा । वहीं पूर्व मंत्री व फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि हमारे समाज का गौरवपूर्ण अतीत रहा है। लेकिन कतिपय कारणों से आज हमारा समाज हर क्षेत्र में कमजोर हो गए हैं । हमारी स्थिति समाज में आज मजबूर व पिछलगू का बन गया है। यह काफी चिंतनीय एवं सोचनीय है। उन्होंने कहा की यदि आज हम संगठित हो जाए तो वह दिन दूर नहीं कि हम फिर से अपने पुराने गौरव को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने लोगों से 8 मई के सम्मेलन में हर एक परिवार की भागीदारी सुनिश्चित करने का लोगों से आग्रह किया।

मौके पर फ्रंट के प्रदेश महासचिव धर्मवीर शुक्ला, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह आजाद, युवा के अध्यक्ष शांतनु सत्यम तिवारी, फ्रंट के नेता राजू ठाकुर, गुड्डू तिवारी, राजू तिवारी, वेद प्रकाश, अजय तिवारी, प्रवेश तिवारी ,फुलटून तिवारी आदि लोगों ने संवाद कार्यक्रम में अपना विचार रखते हुए शेरपुर गांव से समाज की बड़ी भागीदारी पटना सम्मेलन में सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।