खबरें बिहार

राजेंद्र नगर निवासियों ने नगर निगम महापौर को दिया आवेदन

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। राजेंद्र नगर के निवासियों ने अपनी नगर निगम के महापौर को एक आवेदन दिया।  जिसमे अपने नगर की समस्याओं को दूर करने की मांग की।  राजेंद्र नगर वासियों को राजेंद्र नगर, मुहल्ला के स्थापना काल से स्थायी रूप से निवास कर रहे है। स्थापना काल  के  शुरुआत में मोहल्ला के लिए व्यवस्था थी, वो बहुत ही अच्छी बनाई गई थी।  साफ़ – सफाई से लेकर, सड़क, फुटपाथ एवं सीवरेज सड़क व्यवस्था काफी उच्ये कोटि की थी , जो अभी भी मौजूद है। लेकिन समय बितने के साथ-साथ इन व्यवस्थाओ में निरन्तरं गिरावट आ रही है।  इसकी उचित रख-रखाव नहीं होने के कारण , राजेंद्र नगरवासी जल जमाव के भीषण आपदा झेलने को मजबूर है।  साथ ही राजेंद्र नगर की स्थापना काल में जो मोहल्ला के लिए सड़क एवं अन्य सुविधाये उपलबध की गई थी , जैसे उस समय का सड़क अलकतरा से निर्मित किया गया था।  जिसके कारण पर्यावरण के दृष्टि से यहाँ के निवासियो के स्वास्थ्य पर अनुकूलन प्रभाव पड़ता था, परन्तु अभी  के समय  में राजेंद्र नगर की अर्थवयवस्था बहुत ही ख़राब हो चुकी है यहां की ब्लॉक खुद- व – खुद टूट कर गिर सकते है , जिससे  की इस बिल्डिंग के अगल बगल  निवासियो को जान-माल की भरी नुक्सान हो सकता है।
राजेंद्र नगर मैकडॉनल्ड गोलंबर पर स्थित  पीआरडीए फ्लैट के नीचे स्थित दुकानों को व्यवस्थित कर आम लोगो को आवंटित कर चालू किया जाए।  उपर्युक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए हम राजेंद्र नगरवासी आशा करते है कि इन विषयों पर आपके द्वारा उचित कानूनी।  कार्रवाई अविलम्ब करने कि अपेक्षा रखते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *