खबरें बिहार

पाकिस्तान कटासराज महादेव मंदिर जा रहे भक्तो का पुरोहित महासभा ने किया अभिनंदन

–यह यात्रा मुजफ्फरपुरवासियो के लिए गर्व की बात-हरिशंकर पाठक
–धर्म और आस्था के बीच कोई शरहद नही आ सकता-पंडित विनय पाठक
 मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। चतुर्भुजनाथ मंदिर प्रांगण मे मंगलवार को अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से पाकिस्तान जाने वाले शिव भक्तो का अभिनंदन सह चंदन-वंदन किया गया।
    यात्रा पर जा रहे आचार्य डॉ चंदन उपाध्याय,अमित कुमार,मनीष कुमार,कृष्ण कुमार प्रभाकर,पवन कुमार मेहता का अंगवस्त्र ओढ़ाकर,माला पहनाकर,फुल वर्षा के साथ साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ चंदन तिलक व अभिनंदन किया गया।
    महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि यह यात्रा बिहार के लिए और खासकर मुजफ्फरपुर के लिए गौरवशाली यात्रा है।हम सबो के लिए गर्व की बात है कि जिस पाकिस्तान के लोग शरहद पर जाने से घबराते है उसके अंदर जाकर ये हमसबो के आराध्य महादेव का ये पांचो भक्त पुजा करेंगे।
महासभा के संरक्षक सह गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि धर्म आस्था के आगे कोई शरहद नही आ सकता।इन सबो पर साक्षात शिव की कृपा है इसलिए इन्हे यह मौका मिला है जब यह वहा से लौट कर आयेंगे तो फिर इनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
    इस दौरान महासभा के  संरक्षक पंडित शंभू नाथ चौबे,संरक्षक प्रभात कुमार,महासभा संरक्षक प्रविन झा,सचिव आचार्य संजय शांडिल,कोषाध्यक्ष आचार्य अमित तिवारी,पंडित अजय झा,पंडित राजू झा,संयोजक महंत राम बालक भारती,आचार्य निलमनी पाठक,मिडिया प्रभारी प्रिय रंजन मिश्रा,आचार्य सुनील मिश्रा,पंडित पंकज झा,पंडित राम कुमार मिश्रा,कुंदन शाण्डिल,पंडित कोमल चतुर्वेदी,ओम चतुर्वेदी,पंडित सोनू उपाध्याय,पंडित विश्वनाथ झा, महासभा महिला शाखा की
गुड्डी चतुर्वेदी,प्रो. आशा लाता नारायण,संध्या चतुर्वेदी,रेखा देवी,आरती देवी,पूनम देवी,राजकुमारी देवी,रामरत्ती देवी,किशुन्दर देवी,चेतना कुमारी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *