

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। अखंड भारत पुरोहित महासभा के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों के सहयोग से बेला स्थित शिव पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर नीम चौक में 24 घंटे का संगीतमय सकीर्तन अष्टयाम का आयोजन किया गया है जोकि अगले दिन यानि 1 मार्च 2022 महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजन समापन किया जाएगा। आपको बता दे कि विधिवत गौरी गणेश पूजन पंच देवता पूजन नवग्रह देवता षोडशमातृका पूजन के साथ राम दरबार पूजन एवं श्रीहनुमान पूजन के साथ 24 घंटे का संगीतमय अष्टयाम प्रारंभ किया गया है यह आयोजन जगत कल्याण , महामारी से रक्षा एवं सनातन धर्म रक्षा हेतु आयोजन किया गया है। इस आयोजन में मुख्य रूप से महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक, मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य नीलमणि पाठक,
आचार्य चंद्रमणि पाठक, पवन कुमार सिंह, ठाकुर जी, नूनू चौधरी, राधा चौधरी, राम तारक , सुमन, राजन कुमार, सूरज कुमार, नेहा कुमारी, विमल किशोर सिंह, प्रोफेसर सुरेंद्र ठाकुर, संजीव चौधरी समेत कई भक्त उपस्थित थे।