खबरें बिहार

जब तक संगीत रहेगा तब तक लता रहेगी

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। चंद्रलोक चौक स्थित जग भारती ट्रस्ट के द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम इनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी और अंत मे दो मिनट का मौन रखा गया।
पूर्व कुलपति डाॅ रिपूसुदन ने कहा कि लता जी के होने के कल्पना ना पहले की गयी थी और ना आने वाले समय मे की जा सकती है।
आरबीबीएम प्राचार्य सह ट्रस्ट की सचिव डाॅ ममता रानी ने कहा कि इनका निधन भारतीय संगत जगत के लिए एक गहरी क्षति है जिसे पूरा किया नही जा सकता। साथ ही इन्होने कहा कि जब तक संगीत रहेगा तबतक लता जी जीवित रहेगी।
समाजसेवी प्रभात कुमार ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक लता जी हर युग के लोगो के दिलो मे राज करने वाली स्वर सम्राट रही।इनकी गायकी भारतवर्ष की पहचान थी।
इस दौरान डॉ एच एन भारद्वाज,प्रिंसु मोदी,डाॅ राजेश कुमार,डॉ सीमा कुमारी,असीत कुमार,खुशी कुमारी आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *