खबरें बिहार

चंद्रकिरण देवी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

वैशाली (वरुण कुमार)। वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित असोई गांव में चंद्र किरण देवी फाउंडेशन द्वारा समाजसेवी चंद्रकिरण देवी के द्वितीय पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 400 मरीजों के बीच मुफ्त दवाइयां का वितरण और इलाज किया गया। दवा का वितरण जैमसन केयर इंडिया की तरफ से किया गया। वही डॉ गौरव वर्मा, डॉक्टर सोनाली श्री, डॉ अनय कुमार चौधरी, फिजिसियन डॉ संजय कुमार, डॉ निशा सिंह, लक्ष्मण आई हॉस्पिटल की तरफ से डॉक्टर संजय कुमार समेत कई प्रमुख चिकित्सकों ने लोगों का इलाज किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे देवांशु किशोर ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में उपचार किया गया और जिन लोगों को भी दवाइयां की जरूरत थी, उन्हें दवा का वितरण किया गया। बुजुर्ग मरीजों के लिए लक्ष्मण आई हॉस्पिटल की तरफ से मोतियाबिंद की भी जांच की गई और जिन मरीजों को भी आंखों के ऑपरेशन की जरूरत महसूस हुई, उन्हें उचित सलाह देकर कम से कम खर्चे में आंखों के ऑपरेशन की बात कही गई। इसके अलावा दवा कंपनी के निदेशक को फाउंडेशन की तरफ से निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में अवनीश किशोर, प्रीतीश किशोर, मंजू किशोर समेत फाउंडेशन के कई सदस्यों और अधिवक्ता अनन्त विजय, राजीव कुमार, मनीष कुमार, शिक्षाविद राजू रंजन आदि ने अपना सहयोग दिया। वही आसव अस्पताल की टीम ने भी स्वास्थ्य जांच शिविर में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *