

–हर सोमवारी को विशेष श्रृंगार और विशेष त्योहार धूम-धाम से मनाये जायेंगे
–साहूपोखर को शिवगंगा बनाने के लिए प्रशासन और आम लोगो से लेंगे सहयोग
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। केदारनाथ रोड स्थित झलक ज्वेलर्स प्रतिष्ठान मे साहूपोखर पूजा समिति के कोर कमिटि की बैठक समिति संयोजक प्रभात कुमार की अध्यक्षता मे हुई।
सर्वसम्मति से तय हुआ कि हर महिने पुर्णिमा की आरती और अमावस्या को भोलेनाथ के श्रृंगार के अलावा श्रावण मास की हर सोमवारी को विशेष श्रृंगार और विशेष त्योहार धुम-धाम से मनाया जायेगा साथ ही देवघर के शिवगंगा के तर्ज पर बाबा गरीबनाथ धाम का शिवगंगा साहूपोखर बने इसे लेकर प्रशासन और आम लोगो को जागरूक के साथ साथ सहयोग लिया जायेगा।
साथ ही निर्णय लिया गया कि हर सदस्य दो नये सदस्य बनायेंगे और आम लोगो को पूजा-पाठ से जोङ कर साहूपोखर की ऐतिहासिक गाथा से अवगत करायेंगे।
बैठक मे मनीष सोनी,विवेकानंद मिश्र,आचार्य पंडित अजय झा,पंडित राकेश तिवारी,वरूण पांडे,पंडित राजेन्द्र झा,धीरज सिन्हा,पंडित रमण मिश्रा,तारा गुप्ता,विशाल चौहान,गोलू कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।