खबरें बिहार

महाकाल सेवा दल की शोभायात्रा कल

–ढोल-मृदंड के साथ उज्जैन महाकाल की निकलेगी झांकी
–सिकंदरपुर सीढीघाट से हजारो श्रद्धालु जल लेकर बाबा गरीबनाथ पर करेंगे जलार्पण
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। महाकाल सेवा दल कल सिकंदरपुर सीढीघाट से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकालेगी जिसमे भूमी-सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसुरत राय सहित कई गणमान्य शामिल होंगे जिसे लेकर टावर स्थित एक होटल के सभागार मे दल की ओर से प्रेसवार्ता की गयी।
   दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग की जिस प्रकार झांकी पालकी मे महादेव नगर भ्रमण को निकलते है उसी प्रकार बिहार मे पहली बार रविवार को शहर मे महाकाल झांकी गाजे बाजे,ढोल-मृडंग और डमरू और झाल के साथ निकलेगी।साथ ही कई देवी-देवताओं की झांकी शोभायात्रा मे हजारो लोगो के साथ निकलेगी।इसके पुर्व जल-बोझी के उपरांत घाट पर भव्य गंगा आरती होगी उसके बाद यात्रा निकलेगी।
   संरक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि सात वर्षो से महाकाल सेवा दल बाबा गरीबनाथ धाम मे श्रावण सोमवारी के साथ साथ शिवरात्री और विशेष त्योहारो मे सेवा दे रहा है।दल के सदस्य हरिसभा चौक से लेकर गरीबनाथ मंदिर तक मौजूद रहेंगे खासकर दंड कांवरिया और डाक बम को सही तरिके से बाबा पर जलार्पण की चिंता दल करेगा।शोभायात्रा का जगह जगह पर अन्य सामाजिक दलो द्वारा स्वागत किया जायेगा।
    रूट इस प्रकार से है
सिकंदरपुर सीढीघाट से सरैयागंज टावर,नवयुवक समिति,जवाहरलाल रोड,कल्याणी,हरिसभा चौक,छोटी कल्याणी,दीपक सिनेमा,पुरानीबाजार होते हुए जुम्मा मस्जिद चौक,पुरानीबाजार नाका,दुर्गास्थान,छाता बाजार होते हुए गरीबनाथ मंदिर।
  इसी दौरान दल का टी-सर्ट भी लांच किया गया।मौके पर प्रवीण चौधरी,अजीत पटेल,संजय जायसवाल,प्रकाश चौहान,आकाश सिंह राजपूत,कुणाल श्रीवास्तव,दीनानाथ चौधरी,सुधीर कुमार, रौनक चौधरी,कुणाल पटेल, मुकेश चौधरी,सुरज राज,कृष्णा सर्राफ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *