मुजफ्फरपुर(जनमन भारत संवाददाता)। कोरोना टीकाकरण के लिए बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा रोड में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। स्कूल से लेकर बाहर के भी 15 से 18 वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं के लिए वैक्सीनेशन की सहूलियत यहां उपलब्ध कराई गई है। बुधवार सुबह 10 बजे से विद्यालय परिसर में वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल के सचिव सुमन कुमार ने कहा कि कोविड से इस लड़ाई में हम सभी साथ हैं। सभी स्कूल को सूचना दी गई है कि अपने विद्यालय के 15 से 18 वर्ष के सभी विद्यार्थियों को जानकारी दें और उन्हें लाभान्वित करें।
Related Articles
अपने खास कलेक्शंस के साथ सिल्क वीभर्स ने तारामंडल में लगाई सिल्क प्रदर्शनी
–अभिनेत्री रितिका सोनी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन पटना (जनमन भारत संवाददाता)। भारत के ग्रामीण क्षेत्र के बुनकरों के लिए कार्य करने वाली संस्था सिल्क वीभर्स द्वारा रविवार को पटना के तारामंडल में नौ दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभिनेत्री रितिका सोनी के द्वारा किया […]
रक्षा बंधन पर भद्रा का साया, इस दिन और समय पर राखी बंधवाना होगा शुभ
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो रही है, जो 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक रहेगी। लेकिन सावन पूर्णिमा शुरू होते है भद्रा भी लग जा रही है जो 11 अगस्त को रात 8 बजकर […]
जन आकांक्षाओं एवं आशाओं को पूर्ण करने वाला आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की परिकल्पना है केन्द्रीय बजट : रंजन
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। केन्द्रीय बजट ( 2022-23) को लेकर सोमवार को भाजपा नेताओं ने बजट की सराहना व प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह बजट ”आत्मनिर्भर भारत” का आधार है और इससे अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से केन्द्रीय बजट […]