खबरें बिहार

सनातन महाकुंभ में 51 विभूतियों को दिया गया सनातन गौरव सम्मान

—अखंड भारत पुरोहित महासभा के सभा में जुटे संत महंत समाजसेवी
 मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। आज बाबा गरीब नाथ मंदिर के सभागार में अखंड भारत पुरोहित महासभा मुजफ्फरपुर के बैनर तले सनातन महाकुंभ का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अखंड भारत पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पंडित हरी शंकर पाठक  ने करते हुए बताया की कार्यक्रम में सनातन समाज की  51 विभूतियों को  विभिन्न  सनातन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।‌सम्मान पत्र ,शंख, राम चरित मानस , अंग वस्त्र और माला से सम्मानित किया गया । संकल्प लिया गया की  सभी सनातन परिवार अपने घर में शंख, रामायण रखें, तुलसी लगावें, जनेऊ धारण करें और अपने घर के बाहर पताका फहराया ताकि पहचान बने ‌। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में  दसजूना नाम अखाड़ा के महामंडलेश्वर सह पीठाधीश्वर सोमेश्वर नाथ मंदिर श्री रवि शंकर गिरी जी महाराज,   बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी सह चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के अध्यक्ष पंडित विनय पाठक , आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी प्रमोद (अध्यक्ष तिरहुत विद्वत परिषद ) , मेयर निर्मला साहू ने उपस्थित होकर दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन की। सभा को संबोधित हुए पीठाधीश्वर रविशंकर महाराज ने बताया की सनातन ही संसार की मूल संस्कृति है जिसमे सभी धर्म पंथ सब इसके अंदर आते हैं , सैकड़ों ऐसी संगठन है जो सनातन को कमजोर करने में लगे हैं लेकिन उसमे वह सफल नहीं होंगे जिसके लिए हम सभी और ऐसे सभी सनातन के संस्थाओ को एक मंच पर आकर यह कार्यक्रम कर उन्हे रोकना होगा। जिससे सनातन का जड़ मजबूत होगा। भारत का विकास होगा , तब जाकर भारत विश्व गुरु की दिशा में प्रवेश करेगा । चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने बताया की हम सभी एकत्रित होकर हिंदू नही बल्कि सनातन की बात करने आए हैं। हम सभी कम से कम तिलक जरूर लगाएं और शिखा रखें । जिस से घर परिवार में संस्कार बना रहे और आने वाले बच्चे के अंदर आदर भाव सम्मान की दृष्टि गुरुजनों और बड़े छोटे के प्रति प्रेम बना रहे । घर में शंख बजाए जिससे कोई ग्रह का दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेंश भी मजबूत होगा । अध्यातमिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी प्रमोद ने बताया की सनातन का प्रतीक चिन्ह है। तिलक इसे अपने संस्कार में शामिल करें ।‌नित्यदिन स्नान करें , जो व्यक्ति यज्ञोपवीत पहनता हैं उसका पालन करें। गायत्री मंत्र का जाप करें। घर में शंख का उद्घोष करें , निवास वाले जगह पर तुलसी का पौधा लगाएं।  सबसे घर ने उन्नति होती है , दरिद्रता का नाश होता है और परिवार मानसिक परेशानियों से दूर रहता है। इन सभी संकल्पों के साथ हम सब सनातन को मजबूत करें ।‌आने वाला समय सनातन का है। मेयर निर्मला देवी साहू ने बताया की सनातन
धर्म हम सभी को आपसी भाईचारे और एकजुटता का परिचय देता है । कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी कुंदन शांडिल्य ने किया ।कार्यक्रम में व्याकरणाचार्य पंडित सुनेता तिवारी ने सनातन के पहचान पर विस्तृत चर्चा की ।पूर्व विधान पार्षद डा गीता देवी,  चंपारण से आए प्रधानाचार्य मदन मोहन तिवारी, ब्रह्मर्षि कल्याण परिषद के राम किशोर सिंह , प्रसिद्ध उद्योगपति शिवशंकर साहू, शंकर दास, गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पंडित अभिषेक पाठक , महासभा संयोजक आचार्य संजय तिवारी , संयोजक रामबालक भारती, आचार्य मनोकामना देवी मंदिर के पुजारी रमेश मिश्रा वरिष्ठ सदस्य नीलमणि पाठक , वरिष्ठ सदस्य सुनील कुमार मिश्र , आचार्य सुनील पांडेय, संकेत मिश्रा , वरिष्ठ समाजसेवी लालबाबु सिंह , हरिहर दास सुमित कुमार, शंकर दास,सहित अन्य विभिन्न समाज के सनातनी उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *