खबरें बिहार

जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा अप्पन पाठशाला में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुजफ्फरपुर। जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा अप्पन पाठशाला में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने हर एक की रक्षा करने के संकल्प के साथ देश की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम संयोजक विवेक विश्वास ने बताया कि यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह है की देश धर्म और समाज की रक्षा का संदेश देने वाला रक्षाबंधन महापर्व आज पारिवारिक संबंधों तक सिमटता जा रहा है। वास्तव में आज राखी के इन धागों में छिपे इतिहास से प्रेरणा लेकर राष्ट्र रक्षा और प्रकृति रक्षा से जुड़ने की आवश्यकता है ।
रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में अप्पन पथशाला के संस्थापक  व संचालक सुमित कुमार ने सभी बच्चों को रक्षाबंधन के साथ 11संकल्प दिलाया।
1.देश की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करेंगे,
2.देश के सीमाओं की रक्षा करेंगे
3.देश के गौरव की रक्षा करेंगे
4.जल जमीन पर्यावरण की रक्षा करेंगे,
5.सामाजिक समरसता की रक्षा करेंगे,
6.अपने परंपरागत उत्सव और पर्व व त्योहार की रक्षा करेंगे,
7.स्वभाषा, खान-पान अपने पोशाक की रक्षा करेंगे,
8. अपने समाज की बहन बेटियों की रक्षा करेंगे,
9.जीवन मूल्य और परंपराओं की रक्षा करेंगे,
10.परिवार के संस्कारों की रक्षा करेंगे,
11.मठ मंदिर और तीर्थ स्थलों की रक्षा करेंगे । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को राखी बांधकर यह वचन लिया कि उनके सर्वांगीणक विकास और उनके लक्ष्य  तक पहुंचने में आप सब अनवरत ऐसे ही प्रयास और  मार्गदर्शन करते रहें । कार्यक्रम में इनकी रही उपस्तिथि शिक्षक अभिराज कुमार, विवेक विश्वास, रवि प्रकाश ,अशोक कुमार ,दीपू कुमार समेत सभी छात्र-छात्राएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *