खबरें बिहार

भारत का संविधान दुनिया में एकलौता संविधान है, जो अधिकार के साथ कर्तव्य का बोध भी कराता है: इंद्रेश कुमार

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। राष्ट्रीय सुरक्षा मंच की ओर से भारतीय संविधान, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं हमारी भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन एलएन मिश्रा कालेज आफ बिजनेस मैनजमेंट सभागार में किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व मंच संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया में एकलौता संविधान है, जो अधिकार के साथ कर्तव्य का बोध भी कराता है। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का बनाया हुआ यह संविधान दुनिया के लिए एक माडल है। उन्होंने कहा कि रोटी व रोजगार के लिए श्रम करना होगा, इसके लिए लड़ाई व खून बहाने की जरूरत नहीं।संगोष्ठी में शामिल लोगों को संकल्प दिलाया कि सुबह पूजा-पाठ के समय अपने आराध्य देवी-देवता से प्रार्थना करें कि मानसरोवर चीन के कब्जा से मुक्त हो, हमारा था हमारा हो, पाकिस्तान से दानवी मनोवृत्ति का नाश हो। संगोष्ठी की अध्यक्षता डा.नीलम पांडेय ने की। स्वागत डा.कुमार शरतेन्दु शेखर, मंच संचालन डा.मृत्युंजय राकेश, धन्यवाद ज्ञापन योगेन्द्र सिंह गंभीर ने की। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी योगेंद्र शुक्ल की बहू स्वतंत्रता सेनानी शारदा देवी को सम्मानित किया।

मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ग्लोक बिहारी राय, आरएसएस के सह क्षेत्र प्रचारक रामकुमार, वरीय पत्रकार अवधेश कुमार, अनिल सिन्हा, मोइन खान, डा.मनोज सिंह, डीएवी प्राचार्य मनोज झा, दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य राजीव पांडेय, राहुल पांडेय, हरिशंकर पाठक, डॉ.कौशल किशोर चौधरी, संजीव शर्मा, डा.देवव्रत अकेला, राजीव कुमार, छात्र नेता संकेत मिश्रा आदि ने भाग लिया। फैंस क्लब का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष मेजर जेनरल एके सिन्हा, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह गंभीर, डा.नीलम पांडेय, चंद्रभूषण ठाकुर, महासचिव डा.कुमार शरतेन्दु शेखर, सचिव दीपक रंजन, अंकज कुमार, डा.मृत्युंजय राकेश व मीडिया प्रभारी डा.आइबी लाल को चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *