खबरें बिहार

शिक्षकों ने जलायी शिक्षक नियुक्ति के नियमावली की प्रति

— मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया
 मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ  और बिहार राज प्रारंभिक शिक्षक संघ के संयुक्त बैनर तले राज्य संघ के आह्वान पर बीआरसी  पारू के प्रांगण में नए शिक्षक नियमावली का कड़ा विरोध किया गया।
        कार्यक्रम को  संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए  समरेंद्र कुमार पवन  एवं राजेश कुमार राय ने कहा कि सरकार ने नियोजित शिक्षकों को धोखा दिया है।
एकतरफ पूर्व की सरकार ने जो नियोजनवाद की शुरुआत की थी, उसका अंत तो दिख रहा है। लेकिन दूसरी तरफ पूर्व के नियोजित शिक्षकों को समंजित नहीं करके धोखा दिया है।
स्थानांतरण के लिए जो शिक्षक वर्षों से इस नियमावली का इंतजार कर रहे थे, वह आज निराश करने वाला हैं। जो शिक्षक अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी करने को मजबूर हैं, उन्हें स्थानांतरण के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा गया है। वह सभी स्थानीय निकायों के शिक्षक ही बने रहेंगे।
सरकार नई नियमावली पर पुनर्विचार करते हुए पूर्व नियोजित शिक्षकों को सामंजित  करते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दे वरना हम शिक्षक आंदोलन को और तेज करेंगे। जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।
 विरोध के दौरान पंकज कुमार यादव, अमरनाथ रजक, ददन कुमार, ब्रजकिशोर चौधरी, इंग्लेश कुमार, रणधीर सहनी, मुकेश पासवान, संजय सहनी, राजीव रंजन, जयनारायण पासवान, फूलदेव पासवान,द्विगविजय कुमार,दिनेश कुमार सिंह, मनोज कुमार साह, शैलेश कुमार सुमन, सुमित कुमार, अजीत कुमार, राजकुमार , शमीरुल्ला ,विनोद कुमार आदि बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *