खबरें बिहार

इनरव्हील क्लब ऑफ लिच्छवी द्वारा एनीमिया एवं विटामिन डी की कमी तथा उसके उपाय पर चर्चा की गई

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। इनरव्हील क्लब ऑफ लिच्छवी द्वारा रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में एनीमिया एवं विटामिन डी की कमी तथा उसके उपाय पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर अनुपमा शाही ने महाविद्यालय की छात्राओं के बीच विटामिन डी तथा एनीमिया के लक्षण एवं उपाय के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को खानपान तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। महिलाएं अपने स्वास्थ्य की बहुत नजरअंदाज करती हैं। जिसकी वजह से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।

वही कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी ने छात्राओं को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की विशेष सलाह दी।
साथ ही विज्ञान विभाग की मीनू मनोहर ने कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सफलतापूर्वक किया। इस कार्यक्रम में विज्ञान विभाग की सभी छात्राएं तथा शिक्षिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रेरणा नाथ, मृदुला रानी, पिंकी सिन्हा, मीरा चौधरी, लवली साहू, मीरा श्रीवास्तव एवं डॉ रीता पराशर उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *