खबरें बिहार

डॉ. अरुण शाह फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डॉक्टर अरुण शाह फाउंडेशन के सौजन्य से समाज सेवी वरिष्ट शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह द्वारा पाचवें चरण में बोचहां प्रखंड के झपहा पंचायत के सिमराहा चतुर्भुज में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत अपने बच्चो को कैसे स्वस्थ और निरोग रखे के अन्तर्गत बच्चो में माँ का दुध/ स्तन पान की महत्ता, घर का बना भोजन, घर के अन्दर और घर के आस साफ सफाई का महत्व, नियमित साबुन पानी से हाथ धोना, बच्चों में टीकाकरण का महत्व , कय दस्त में जीवन रक्षक घोल, जिंक और सामान्य आहार, किस अवस्था/लक्षण में बच्चों को अविलंब चिकित्सक के पास निकटतम स्वास्थय केंद्र में ले जाना आदि पर सैकड़ों गांव की महिला और माता को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर के तहत बच्चों का निशुल्क जांच एव सभी दवा का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। जिसमें मुख्य रूप से झपहा निवासी मनोज कुमार ,अमरजीत कुमार संजीत वर्मा और पवन साह का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *