खबरें बिहार

महिला उद्यमी: अवसर एवम चुनौतियां विषय पर अयोजित हुआ नेशनल सेमीनार

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)।  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन में हुआ।
  सेमिनार का उद्घाटन बिहार विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार पद्मश्री किसान चाची श्रीमती राजकुमारी देवी व वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष मोहम्मद सैयद आले मुज्तबा एवं पूर्व संकायाध्यकक्ष अध्यक्ष डॉ रवि कुमार श्रीवास्तव तथा वर्तमान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमानंद  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो रविंद्र कुमार ने की तथा स्वागत भाषण प्रोफेसर सैयद आले मुज्तबा ने की।
अपने अध्यक्ष के भाषण में प्रतिकूलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार ने विभाग के तमाम अध्यापकों का आभार जताया की आपने दो दिवसीय सेमिनार का विषय महिला उद्यमी के अवसर और चुनौतियां विषय पर आपने जो सेमिनार रखे हैं वह काबिले तारीफ है आज के समय में यह अत्यधिक मायने रखता है तथा ऐसे शैक्षणिक सेमिनार से महिला छात्रों को रोजगार के तरफ उद्यमी बनने की तरफ अग्रसर करने का अवसर प्रदान करता है वही पद्मश्री किसान चाची राजकुमारी देवी ने अपने संघर्ष की कहानी छात्रों के बीच बताएं उन्होंने कहा कि जब मैं भी शुरुआत की थी तो बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था लेकिन हौसला बुलंद रखते हुए हमने आगे बढ़ते रही और आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं मैं विभिन्न ने जगह पर सम्मानित हुई आप लोग भी बढ़ चढ़कर अचार पापड़ इत्यादि चीजों का छोटे या बड़े पैमाने पर उद्योग अवश्य लगाएं और अपने रोजगार के तरफ बढ़े, महिला उद्यमी श्रीमती मनोरमा सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार की तरफ टर्न अप करने को लेकर गुड़ बताई। उन्होंने बताया कहीं पर नौकरी करने से अच्छा है की छोटा ही सही लेकिन स्वरोजगार की तरफ खुद को आगे बढ़ाना। मुख्य वक्ता के रूप में पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) नागेंद्र कुमार झा तथा बी बी एल दास ने छात्रों को विस्तृत जानकारी देते हुए छात्र को ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उत्साहवर्धन भी किया उन्होंने कहा आज समय ऐसा चल रहा है की युवा छात्र पांच लाख देकर दस हजार की नौकरी करने को तैयार रहते हैं लेकिन पांच लाख लगाकर अपना बिजनेस व्यवसाय करने तथा आगे बढ़ाने को लेकर आगे नहीं रहते हैं, उन्होंने भारतीय सांख्यिकी सूचकांक के अनुसार पुरुष और महिला की व्यवसाय में सहभागिता की अनुपात इत्यादियों की चर्चा विस्तृत रूप से किया। विस्तृत विषय प्रवेश डॉक्टर प्रोफेसर प्रेमानंद ने किया। मंच संचालन प्रो अफरोज तथा शोधार्थी वाणिज्य विभाग आकांक्षा ने किया। इस दौरान छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो अभय कुमार सिंह, विवि विकास अधिकारी पंकज कुमार, सीसीडीसी प्रो अमिता शर्मा, विवि संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार, विवि कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के पुर्व अध्यक्ष व निदेशक पी एन गुप्ता, उपस्थित उपस्थित थे वही प्रथम दिवस के में ही सैकड़ो शोधार्थी ने अपना पेपर प्रेजेंट करने के दौरान चेक कराया जिसमें सबसे बेस्ट तीन शोधार्थी का पेपर प्रेजेंट किया गया जिसमें शोधार्थी आकांक्षा, प्रांजल, शिक्षा कुमारी इन शोधार्थियों का पेपर प्रजेंट किया गया मौके पर शोधार्थी संकेत कुमार मिश्रा चंदन यादव कन्हैया कुमार महिपाल ओझा समीर झा गोल्डन सिंह अमरजीत कुमार कृतिका कुमारी रीना कुमारी अबरार अहमद, बृजभूषण,सुकन्या पूजा कुमारी पुष्कर कुमार रोशन चंद्रशेखर अमर राहुल अमन अंजलि प्रभा खुशी कुमारी थे वहीं शिक्षक गण डॉक्टर रत्नाकर राणा डॉक्टर परमानंद गोविंद कुमार जालान श्री सुभाष कुमार डॉक्टर पंकज पुरुषोत्तम डीआर अनिता कुमारी डॉक्टर प्रियंका रंजन उत्तर मौमिता बनर्जी डॉक्टर सर्वेश्वर कुमार सिंह डॉक्टर नितेश डॉक्टर दीपक कुमार कृतिका वर्मा मोहम्मद नियाज अहमद इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *