खबरें बिहार

इस वर्ष आगामी अक्षय तृतीया के दिन एक भी बाल विवाह नहीं होने देने का संकल्प: राम कृष्णा

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से जुड़ी गैर सरकारी संस्था औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र औलिया दरबार, वैशाली के कार्यपालक निदेशक राम कृष्णा के द्वारा बताया गया कि पिछले कई वर्षों से नोबेल शान्ति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के मार्ग दर्शन में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवम औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र औलिया दरबार, वैशाली के द्वारा 2030 तक बाल विवाह के कुप्रथा को समाप्त करने के लिए वैशाली जिला के वैशाली प्रखंड के करीब पचास गांवों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत इस वर्ष आगामी 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन एक भी बाल विवाह नहीं हो सके। इसके लिए संस्था के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जायेगा। साथ ही साथ क्षेत्र में जो भी धार्मिक स्थल है। जहां अक्षय तृतीया के दिन शादी विवाह होने की संभावना है। वैसे धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर वहा के पुजारियों, पुरोहितो को भी बाल विवाह रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा तथा वैसे धार्मिक स्थलों पर अक्षय तृतीया के दिन विशेष शिविर लगाकर बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजक राम कृष्णा के द्वारा बताया गया की औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र औलिया दरबार, वैशाली के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शौषण को रोकने के लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं ताकि हमारे समाज के बच्चे हर तरफ से सुरक्षित रहे और उनका समुचित विकास हो क्योंकि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है। इस लिए हमे अपने समाज के बच्चो का बचपन सुरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *