खबरें बिहार

ब्रह्मर्षियों की जनगणना करवाएगा अखिल भारतीय भगवान परशुराम परिषद

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। अखिल भारतीय भगवान परशुराम परिषद की बैठक कलमबाग चौक स्थित श्री परशुराम इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता संस्थापक अवधेश मिश्रा ने किया। बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत होकर फैसला लिया कि जिले के प्रत्येक गांव में जाकर ब्रह्मर्षियों की जनगणना करवायी जाएगी और आगामी 20 मार्च 2024 को होने वाले उपनयन संस्कार को लेकर प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। साथ ही संगठन के विस्तार पर भी जोर दिया जाएगा। सभी सदस्यों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि परिषद की बैठक आगामी 11 फरवरी को इसी स्थान पर किया जाएगा।

इस अवसर पर एमपीएस साइंस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अमरेंद्र ठाकुर, प्रोफेसर जगदीश नारायण मिश्रा, पंडित प्रहलाद मिश्रा,चंद्रशेखर सिंह, पारसनाथ मिश्रा, डॉक्टर अनमोल मिश्रा, नवीन कुमार मिश्रा, विजय कुमार, सुबोध कुमार, अनिल शंकर ठाकुर, अविनाश मिश्रा, अमरेश ठाकुर, वरुण चौधरी, अशोक ठाकुर, नीलमणि मिश्रा, रविभूषण समेत बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *