खबरें बिहार

डीएवी की शैक्षणिक विकास की रीड महात्मा नारायण दास ग्रोवर की 16वीं पुण्यतिथि का भव्य आयोजन

पटना (वरुण कुमार)। पूर्वी भारत एवं विशेष कर अविभाजित बिहार, झारखंड, नेपाल, उड़ीसा, सिक्किम में करीब 250 से अधिक विद्यालय शैक्षणिक क्षितिज पर खोलकर महात्मा नारायण दास ग्रोवर ने जो मिसाल कायम की, वह सारी संस्थाएं शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास कर रही है, जो सफलता के नए कृतिमान को गढ़ते हुए श्रेष्ठ की ओर अग्रसर है। उक्त बातें बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने समर्पण दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा। महात्मा एनडी ग्रोवर की 16वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके  सहयोगी रहे डीएवी के उप क्षेत्रीय पदाधिकारी एसके झा ने  ग्रोवर साहब के सानिध्य में रहते हुए अनेक व्यक्तिगत संस्मरण एवं प्रेरणादायक प्रसंग सुनाकर उनकी स्मृतियों को साझा किया। परसा बाजार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल पटना प्रक्षेत्र अ के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा द्वारा  सभी गणमान्य अतिथियों के स्वागत भाषण और उनके द्वारा तैलय चित्र पर सभी अतिथियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ की गई। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने उपस्थित जन समुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया। विद्यालय के जूनियर विंग के छात्रों ने भगवान श्री राम पर आधारित नृत्य नाटिका और गीत प्रस्तुत करके वाह वाही लूटी। सर्वाधिक प्रशंसा लोक नृत्य झिझिया, सोहर, गणेश वंदना एवं बिहार के विभिन्न क्षेत्रीय संगीत को समाहित करते हुए बिहारगान ने सभी अतिथियों को मोहित कर दिया। प्रतिभागी कलाकारों में सलोनी, दिव्या, उन्नती, श्रीप्रणा, आदया ने अपनी प्रस्तुतियों से मनमोहक छवि प्रस्तुत की। अन्य छात्रों में आरव, शुभम, शिवम, अंश ने ग्रोवर साहब के जीवन दर्शन पर आधारित भाषण और क्विज प्रस्तुत किए। जिनमें वैदिक हवन प्रभावी रहा।
 विद्यालय के प्रबंधक एच एन झा एवं इंजीनियर सुरेंद्र सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रोवर साहब को अपना मार्गदर्शक एवं महान शिक्षाविद बताया। इस   समर्पण दिवस के अवसर पर आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा बिहार के बैनर तले डीएवी परसा बाजार परिवार के द्वारा मानव सेवा के लिए 500 कंबल और  करीब 1000 लोगों के बीच खिचड़ी रूपी प्रसाद का वितरण किया गया।
 इस कार्यक्रम में शिक्षा सेवा एवं संस्कार पर विशेष बल दिया। स्कूल के द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सकारात्मक दिखाई गई। इस अवसर पर पटना  प्रक्षेत्र के सभी डीएवी विद्यालय के प्राचार्य तथा डीएवी के अन्य शाखाओं के प्राचार्य भी उपस्थित रहे। इसमें प्रमुख रूप से अविनाश चंद्र झा, डॉक्टर विजय साहू, ज्योति सिन्हा, वी के पाठक, सविता सिंह, सरिता कुमारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *