–तीनपोखरिया छठ पूजा समिति के महासचिव बने साकेत और अध्यक्ष सुधीर
मुजफ्फरपुर (वरूण कुमार)। स्वतंत्रता सेनानी रामसंजीवनठाकुर जी के आवास पर स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई जिसमें तीन पोखरिया पर छठ पूजा के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें सुधीर श्रीवास्तव जी को तीन पोखरिया छठ पूजा समिति का अध्यक्ष और साकेत शुभम ठाकुर को महासचिव मनोनीत किया गया।

संरक्षक मंडल में विजय कुमार झा, योगेश कुमार टिंकू, राजकुमार वर्मा, अभय कुमार, जय किशोर गुप्ता, मुकेश जी, डॉक्टर बीरेंद्र पासवान अमर बालाजी, काशी जी, रामबाबू जी को बनाया गया।

पूजा समिति के सचिव के रूप में राजेश जी, सहसचिव के रूप में धीरज जी, दुर्गेश जी उपाध्यक्ष के पद पर भोला रजक, राकेश तिवारी ,चंदन गुप्ता, घनश्याम पासवान, पशुपति कुमार श्रवण राम ,कुंदन जी ,सोनू जी अजय राम को बनाया गया है।

आज की बैठक में सामूहिक रूप से यह चर्चा की गई तीन पोखरिया छठ पूजा समिति पर कैसे छठ के लिए साज श्रृंगार की व्यवस्था की जाए लाइट बत्ती कैसे मुहैया की जाए और कैसे पोखर पर सुविधा प्रदान किया जाये। बैठक में सारे विषयों पर बात हुआ जिसमें वार्ड 41 की पार्षद ने यथासंभव मदद निगम और व्यक्तिगत करने की बात की।