खबरें बिहार

27 फरवरी का मिलन समारोह ऐतिहासिक होगा : अजीत

–समारोह की सफलता के लिए पूर्व मंत्री ने किया गांवों का दौरा, लोगों को दिया आने का निमंत्रण
 मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। आगामी 27 फरवरी के मिलन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने रविवार को कांटी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस क्रम में श्री कुमार ने  27 फरवरी को चांदनी चौक बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज के मैदान में आयोजित मिलन समारोह में लोगों को अपने समर्थकों के साथ भाड़ी संख्या में शामिल होने का न्योता दिया।
           इस मौके पर श्री कुमार ने क्षेत्र के बीरपुर, बहुआरा, सादिकपुर, अश नगर, झिटकाहीं, साईन, नारायणपुर, गोदाई फूलकांहां , मैसाहां मणिफूलकांहां, सेरुकांही गांव  में सभा भी आयोजित किया जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नीत एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सफल नेतृत्व का विस्तृत चर्चा करते हुए लोगों से भारी संख्या में भाजपा का सदस्यता ग्रहण करने का भी अपील किया।
 इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह , गजाधर पटेल,  यशवंत, जितेंद्र शाही , वीरेंद्र पासवान , अभिषेक सिंह, पवन कुमार सिंह , राजकिशोर बैठा, पप्पू सिंह, रामाश्रय महतो, अमन कुमार, रामनरेश सिंह, मोहम्मद ओजैर , संजय शाह ,मुन्ना ओझा, सुमन कुमार पंडित, लक्ष्मण गुप्ता, महेश गुप्ता, सुमन कुमार सिंह, राम सागर चौधरी ,रामनाथ गुप्ता, बैद्यनाथ पासवान , मुखिया ज्ञान कौशिक, सरोज पांडे, हीरालाल सिंह, विनोद सिंह, पूर्व मुखिया दीप नारायण सिंह, परमानंद शाह ,मृत्युंजय सिंह, डॉक्टर अमरेश कुमार ,विवेक ठाकुर ,छोटू महतो, साकेत रमन पांडे ,नीरज मिश्रा ,बसंत साहनी, गुड्डू कुमार सिंह ने अपना अपना विचार रखते हुए 27 फरवरी के मिलन समारोह में लोगों से बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *