

मुज़फ्फरपुर। अंतरष्ट्रिया महिला दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब पुष्पांजलि ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में लोगों की सेवा करने वाली की डॉक्टर अनुप्रिया, जो कि एस॰के॰एम॰सी॰एच॰ में मेडिकल नर्स है। उनको सम्मानित किया गया। साथ ही क्लब द्वारा चलाये जा रहे सिलाई ट्रेनिंग को पूरा करने वाली प्रतिभाओं को सर्टिफ़िकेट और गिफ़्ट भी दिया गया।
मौक़े पर अध्यक्ष ईशिता प्रज्ञा और पूर्व अध्यक्ष मेनका गुप्ता , समाज सेवी बबली , मुखबधिर विधालया के प्रधानाचार्य संजय कुमार मौजूद थे।