खबरें बिहार

इंसिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स मुज़फ़्फ़रपुर के खिलाड़ियों ने 4स्वर्ण, 2रजत तथा 1 कांस्य पदक समेत कुल 7 पदक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया

पटना (जनमन भारत संवाददाता)। पटना डॉन बोस्को अकादमी में बिहार सिको काई चैंपियन ऑफ चैंपियंस कप कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ। जिसमे इंसिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स मुज़फ़्फ़रपुर के खिलाड़ियों ने 4स्वर्ण, 2रजत तथा 1 कांस्य पदक समेत कुल 7 पदक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया। जिले का खाता वीरांगना कुमारी ने स्वर्ण पदक से खोला। बाकी खिलाड़ियों ने विभिन्न पदक हासिल किया जिनके नाम इस प्रकार है –
1. वीरांगना कुमारी उर्फ        स्नेहल सिंह  स्वर्ण पदक।
2. स्वर्ण कर्णिका स्वर्ण पदक।
3. अर्णव कुमार स्वर्ण पदक।
4. तन्नु कुमारी स्वर्ण पदक।
5. रणवीर कुमार सिंह रजत
पदक।
6. पुंजीतम रजत पदक।
7. शिवम राज कांस्य पदक।
इस प्रतियोगिता में जज और मैच रेफरी के रूप में सिहान वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपनी भूमिका निभाई। उन्हें स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा  बैच देकर सम्मानित किया गया। तथा सभी बच्चों को ( W.K.F वर्ल्ड कराटे फेडरेशन ) के रूल्स पूरे दुनिया में फॉलो किया जाता है तो रूल्स  इस प्रकार है  नए-नए टेक्निक फाइट का रूल्स सभी बतलाया गया जैसे वन पॉइंट कितना स्पीड में लेते हैं  2 पॉइंट किस तरह से कीक मार कर लेते हैं और 3 पॉइंट किस तरह से फेस से लेते हैं जिसका 1.2.3 पॉइंट का जैपनीस (लैंग्वेज कराटे)  में क्या होता है
1 पॉइंट को बोलते हैं (इको )
2 पॉइंट को बोलते हैं (वजारी)
3 पॉइंट को बोलते हैं
( ईपोर्न )
एवं बच्चे को फाईट के समय पूरा किट होना अनिवार्य होता है नहीं तो बच्चा एवं खिलाड़ी  (डिश क्वालीफाई) हो जाएगा जैसे कराटे ड्रेस रेड ड्रेस एवं ब्लू ड्रेस,  gloves,  बेल्ट रेड, और ब्लू ,  चेस्ट गार्ड , सिंग गार्ड , फुट गार्ड, तीथह  गार्ड, एवं ट्रैकसूट, हाफ टीशर्ट , तभी आप प्रॉपर ढंग से रिंग में फाइट कर पाएंगे
टीम का नेतृत्व महिला प्रशिक्षक – कोमल कुमारी  तथा पुरुष प्रशिक्षक – राज कुमार ने किया। दोनो प्रशिक्षको को स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर इंसिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स मुजफ्फरपुर के सभी सीनियर जैसे अपूर्व मैम, सुमन झा, मैम जूली सिंह, मैम  आदित्य कुमार, सर राजू कुमार ,झा विकास सर, विद्याभूषण, सर राकेशकुमार ,उर्फ सोनू सर एवं पुरुष कोच मनीष, कोच तथा महिला कोच प्रिया भास्कर, तथा क्लब के सीनियर खिलाड़ी स्नेहल श्री ,आशुतोष तिवारी ,उर्फ आशु, अकाश राज,  यीशु कुमार नमन नैन सात्विक बोहरा,प्रेम कुमार ,तथा मुस्कान, नेहा कुमारी  अर्चना कुमारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *