खबरें बिहार

सरहदों पर मुस्तैद सैनिक भी मनाएंगे त्योहार, स्कूली बच्चों ने भेजी सौगात

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के स्नेह और उस परस्पर भरोसे को समर्पित है, जिसमें नि:स्वार्थ सुरक्षा का वचन दिया जाता है। भारत की सेना में शामिल सैनिक बिना किसी स्वार्थ के देश की सरहदों पर तैनात होकर 130 करोड़ से अधिक भारतीयों की सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद रहते हैं। पूरा देश जब पर्व-त्योहार मना रहा होता है तो सरहदों पर तैनात मां भारती के सपूत अपने परिवार से कोसों दूर सुख से महरुम रह जाते हैं। सैनिक इस बात के लिए मिसाल हैं कि अपने माता-पिता-भाई-बहन-बच्चों से दूर होने के बावजूद वे पूरे देश को अपना परिवार बना लेते हैं। शायद इसी स्नेह का प्रभाव है कि स्नेह दिखाते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा के बच्चों ने सैनिकों के लिए राखियां बनाई हैं। बच्चों ने सेना(151 JAT ) के जवानो को राखियां सौंपीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बी. एस.पाण्डेय ने कहा कि रक्षाबंधन को महत्वपूर्ण पर्व बताया। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी ये राखियां  बार्डर पर तैनात सेना के जवानों को भेजी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में देशप्रेम की भावना का भी विकास होगा।सीमा पर रहकर हमारी रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, ऐसे जवानों को हमारा प्रणाम है, ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका जज्बा, हौसला हमेशा कायम रहे। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे राज, ऋषभ कुमार, जिया कुमारी, स्तुति कुमारी, आस्था आयुषी, अंकुश, नीरज, कुशाग्र वैभव, श्रेया, नैंसी आदि ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से देश के शौर्य के प्रतीक सेना के जवानों लिए राखियाँ बनाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पारोमिता पॉल,प्रियंका कुमारी, रश्मि कुमारी इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *