खबरें बिहार

अखंड भारत पुरोहित महासभा के बैनर तले सामूहिक बैठक किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। अखंड भारत पुरोहित महासभा के बैनर तले साहूपोखर स्थित श्रीरामजानकी मंदिर प्रांगण मुजफ्फरपुर में सामूहिक बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पंडित नित्यानंद मिश्रा ने किया। बैठक का विषय रक्षाबंधन पर्व  30 या 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इसी विषय को देखते हुए सभी पंडित पुरोहित आचार्यों ने अपना अपना विचार प्रदान किया। वहीं महासभा अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कि भद्रा कल में होलिका दहन और रक्षाबंधन कष्टदायी श्रावणी नृपतिं हन्तिं ग्रामं दहति फाल्गुनी अर्थात फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर भद्रा काल हो, तो होलिका दहन और श्रावण मास की पूर्णिमा पर भद्र हो, तो रक्षाबंधन तब तक नहीं मनाना चाहिए। जब तक भद्रा काल विद्यमान हो। भद्रा काल का त्याज करके ही रक्षाबंधन का पुनीत पर्व भाई-बहनों हर्षोल्लास के साथ मनाएं ।
         साथ ही सर्वसम्मति से सभी पंचांग का आदर करते हुए सभी ज्योतिषियों का आदर करते हुए निर्णय लिया गया कि दिनांक 31 अगस्त 2023 दिन बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन का पुनीत पर्व मनाया जाएगा। विशेष मुहूर्त के लिए प्रातः 7: 46 तक रक्षाबंधन का पुनीत पर्व मानना श्रेष्ठकर होगा। इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए महासभा सचिव आचार्य संजय तिवारी, आचार्य वशिष्ठ तिवारी, संयोजक रामबालक भारती, पंडित अशोक झा, पंडित अखिलेंद्र पाठक, पंडित शशिकांत पांडे, श्री रामजानकी मंदिर के महंत कौशिक दास, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, आचार्य शिवचंद्र झा, पंडित आचार्य देवचंद झा, नितेश कुमार दास आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *