खबरें बिहार

अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार सिंह द्वारा अनुमंडल कार्यालय पश्चिमी में राशन कार्ड का वितरण किया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। आज बहुत ही बड़ी खुशी का समय है ,आज से 76 वर्ष पहले भारत देश अंग्रेजों के कानूनों में जकड़ा हुआ था। वह समय परिस्थिति से लडकर के भारत देश के महापुरुषों ने आजादी दिलवाने का काम किए थे। वह आजादी स्वतंत्रता दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी बृजेश कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2023 दोपहर 12:00 दिव्यांगजन को स्वतंत्र रहने के लिए PWD संघ राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी :-  लालू तुरहा के भरपूर सहयोग से मात्र 15 घंटा में राशन कार्ड रात भर जग करके बनवाया गया था।  जो अनुमंडल पदाधिकारी  द्वारा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लालू तुरहा के अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर पश्चिमी में वितरण किया गया । इस कार्ड को बनाने में अहम भूमिका रही है अनुमंडल कार्यालय के लिपिक आतिश कुमार जी का तथा अनुमंडल कार्यालय के गोपनीय  प्रशाखा के  बड़ा बाबू नेहान जी और पूरे दिव्यांगजन के डॉक्यूमेंट लगातार प्रयास करके इकट्ठा करने का कार्य किए पारू प्रखंड आरटीआई कोषांग प्रभारी पीडब्ल्यूडी संघ के राम जीवन शाह जी , जिला सचिव शांति मुकुल शर्मा , रामबालक पासवान , राहुल कुमार इत्यादि प्रतिनिधियों का सहयोग रहा ।
 *राशन कार्ड प्राप्त हुआ इन प्रतिनिधियों को*
  👇👇
1- आशा देवी ,
2- शशि भूषण  सिंह ,
 3 – आयुष कुमार ,
4 – प्रिया कुमारी ,
5 – नितिका कुमारी ,
6 – मुस्कान कुमारी ,
(👆साहेबगंज प्रखंड👆)
7 -मीनू कुमारी
8 – मनीष कुमार
9 – रजनीश कुमार
10 – सिद्धी सरण प्रसाद सिंह  ,
11 – उमेश भगत , (👆पारू प्रखंड)
12- रामविचार राय ,
13 – गौरी शंकर राय ,
 (👆मडवन प्रखंड)
 14 -पूनम देवी
15 – संतोष कुमार
16 – ऋषभ जायसवाल ,
(👆पारु परखंड)
18 – रीमा देवी ,
19 – राजेश रोशन
20 –  रवि कुमार
21- राजनंदनी कुमारी ,
(👆साहेबगंज प्रखंड)
आदि अभी तक कुल एक सौ से अधिक मुजफ्फरपुर जिला के प्रतिनिधियों को राशन कार्ड पीडब्ल्यूडी संघ द्वारा दिलवाया गया जिसमें बहुत दिनों से परेशान चल रहे थे जिला मीडिया प्रभारी लगभग 15 वर्ष हो गया प्रयास करते हुए नहीं बन पा रहा था जो पीडब्ल्यूडी संघ ने 24 घंटा में राशन कार्ड उपलब्ध करवाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *