खबरें बिहार

बनवासी को समझना है तो गाँव जाइये : अतुल जोग

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। बनवासी कहमाण आश्राम के अखिल भारतीय संगठन मंत्री अतुल जोग ने कहा कि वनवासी को समझता है तो उनके गांव जाइये । आज भी वहाँ के लोगों को शिक्षा तथा विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की जस्त है। वनवासी कल्याण आश्रय वित्रत 40 वर्षों से इन वनवासियों के विकाश हेतु कार्य कर रही है तथा हमने लोगो को विश्वास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है। वनवासी कल्याण आश्रम देश को जोड़ने का काम करती है।
श्री जोग ने माधव निकेतन सुतापट्टी  स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम वनवासी की सेवा करने वाला सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने यह भी कहा कि इन सबके अंदर प्रतिभा है केवल जरूरत है इन्हें जनाने समझने और जगाने की  । आज बनवासी कहमाण आश्रम के बच्चें शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर नार्थ बिहार चोबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुन्दर भीमसरिया, डा भानू शंकर श्रीवास्तव,डॉ. अरुण शाह, डॉ. अदितेन्द्र नाथ, डॉ. नवीन कुमार, पंडित विनय पाठक, डॉ. प्रो शशि कुमारी, अनिल कुमार सिन्हा, अजय नारायण सिन्हा, महानगर अध्यक्ष रमेश केजड़ीवाल, डॉ. मोनालिसा, नीतीश कुमार,श्याम भरतिया, प. विनय पाठक,डा मोनालिसा,पंकज प्रकाश,डा नवीन कुमार, प्रो डा शशि कुमारी सिंह, महरंग उड़ाव, विनोद उपाध्याय , दिग्विजय कुमार, रामरूप जी, प्रदीप कुमार, मंगनी मंडल, डा आदितेंद्र नाथ , डा विजय कृष्ण, अविनाश कुमार, मंजू शर्मा, संदीप अग्रवाल, अनूप सिंहा, बाबू लाल टुड्डू, शिव शक्तिधर शर्मा, हिमांशु राज, आलोक कुमार, अरूण शुक्ला, मुन्नी चौधरी, रंजना कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। स्वागत भाषण एवं संचालन महानगर महामंत्री राकेश सम्राट ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महानगर उपाध्यक्ष डा यशवंत  ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *