खबरें बिहार

रॉयल स्टार्स ने पीपीएसए ट्राफी पर किया कब्ज़ा

पटना (जनमन भारत संवाददाता)।  पीपीएसए सुपर सिक्स नाईट टूर्नामेंट दानापुर खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में 25 से 27 मार्च को तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।  टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।  सभी मैच 12-12 ओवर के खेले गए।  फाइनल मैच रॉयल स्टार्स और फेएरी डेविल्स के बीच खेला गया। रॉयल स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रॉयल स्टार्स ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया। फेएरी डेविल्स ने 97 रन का पीछा करते हुए 12 ओवर की समाप्ति पर 7 विकेट गंवाकर महज 54 रन पर ही ढेर हो गयी। रॉयल स्टार्स की टीम ने फेएरी डेविल्स को करारी शिकस्त देते हुए 42 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। बेहतर प्रदर्शन वाले खिलाडियों का दर्शकों ने अपनी  तालियों से हौसला अफजाई की। कमेंट्री भी प्रोफेसनल तरीके से सधे अंदाज में की गयी। फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ विजय कुमार बने, जबकि बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब ‘सीए’ नवनीत ने अपने नाम किय। शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन फेएरी डेविल्स की टीम के गेंदबाज़ ‘सीए’ शिव ने किया, उन्हें बेस्ट बॉलर के ख़िताब से नवाजा गय। बेहतर फील्डिंग का ख़िताब रॉयल स्टार्स टीम के कैप्टन ‘सीए’ संजय कुमार ने अपने नाम किया। जबकि फेयरी डेविल्स के कैप्टन के कैप्टन सीए अभिजीत रंजन को फाइटर ऑफ़ थे टूर्नामेंट घोषित किया गया।  रॉयल स्टार टीम के खिलाडी विजय कुमार ने मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट के ख़िताब पर कब्ज़ा किया।  इसके पूर्व पहला सेमीफइनल फियरी डेविल्स और ब्लू स्काई वॉकर्स के बीच खेला गया।  फेयरी डेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर निर्णय लिया और टीम ब्लू स्काई वॉकर्स को सीए शिव घातक गेंदबाजी ( तीन ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट) के मदद से निर्धारित 12 ओवरों में 76/8 पर रोक लिया।  ब्लू स्काई वॉकर्स की और से इंजिनियर रजनीश कुमार ने सर्वाधिक 28 (18) रन बनाये।
जवाब में इस लक्ष्य को सीए राहुल के शानदार 32 (17 ) और  सीए अंकित के 18 (18) के मदद से 21 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।  सीए शिव को मैन ऑफ़ थे मैच का पुरस्कार दिया गया।  वहीँ , दूसरा सेमीफइनल रॉयल स्टार्स और रेड ड्रैगन्स के बीच खेला गया।  रॉयल स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीए अंकुर सर्राफ के शानदार नाबाद 57 (32) के मदद से निर्धारित 12 ओवरों में 125/3 का स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में रेड ड्रैगन्स ने 4 विकेट खोकर मात्र 99 रन बना सकी।  रेड ड्रैगन्स की और से सर्वाधिक सकोरे इंजिनियर अंकेश और सीए देवानंद पंडित ने क्रमश: 38 (31) और 30 (19) रन बनाये।  मैन ऑफ़ थे मैच अंकुर सर्राफ बने।  पटना प्रोफेशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन पीपीएसए द्वारा आयोजित सुपर सिक्स नाईट टूर्नामेंट में फिएरी डेविल्स , रॉयल स्टार्स , रेड ड्रैगन्स , ब्लू स्काई वॉकर्स , रूद्र हिटर्स और थंडर्स स्पार्क ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *