खबरें बिहार

इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर एवं इनरव्हील क्लब पुष्पांजलि द्वारा संयुक्त रूप से क्लब इंस्टॉलेशन किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। मिठनपुरा स्थित होटल द पार्क में इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर एवं इनरव्हील क्लब पुष्पांजलि द्वारा संयुक्त रूप से क्लब इंस्टॉलेशन प्रोग्राम एक साथ किया गया। जिसमें क्लब की प्रेसिडेंट और उनके अन्य सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। जिसमें इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष रीना सिंह एवं इनरव्हील क्लब ऑफ पुष्पांजलि की अध्यक्ष रोशनी राज ने पदभार ग्रहण किया। इनका कार्यकाल 2023-2024 का रहेगा। जिसमें इस बार का गोल ट्रेलब्लेजर दिया गया है।

दोनों क्लब के अध्यक्षों ने इस गोल को लेकर अपनी तैयारी की समीक्षा की और बताया कि पूरे वर्ष वह इस गोल को प्राप्त करने में सामुहिक प्रयास करती रहेंगी ताकि क्लब के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। क्लब की अध्यक्ष ने बताया कि गांव को गोद ले कर उसको डेवलप करना है। जिसमें पोखर सहित गांव का सौंदर्यीकरण आदि शामिल है। इसके अलावा स्लम एरिया को भी गोद लेना है। वहां के बच्चों पर काम करना करना है। जबकि वृद्धाश्रम में बुजुर्ग लोगों के बीच जाकर उनके जरूरत के सामान वितरण करना है। इसके अलावा वयस्क शिक्षा पर काम करना, पेपर लेस काम करने के जागरूकता फैलाना आदि शामिल है। जबकि डिस्ट्रिक्ट गोल में सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में गौशाला पर काम करना आदि शामिल है।

इस बार क्लब की मेंबर डॉक्टर रागनी को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन बनाया गया है। उनका भी दोनों क्लब ने स्वागत किया। इस अवसर पर अंजना चौधरी, डॉली श्रीवास्तव, प्रीति राज, रेनू, नमिता, अपर्णा, मीनू, चांदनी, सुधा प्रसाद, पूनम ठाकुर, सोनल वर्मा, लिली साहू, रूपा सिन्हा, नूतन चौधरी, अनुपमा गुप्ता, ज्योत्सना राज, पूजा सुरेका, रंजू, संगीता, सुनीता वर्मा, रंजीता वर्मा, निभा गुप्ता, अल्पना आदि मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *