खबरें बिहार

धर्म समाज संस्कृत महाविद्यालय में 19 एवं 20 मार्च को यज्ञोपवीत महोत्सव का होगा आयोजन

–पंडित कमलापति त्रिपाठी प्रमोद को बनाया गया आयोजन का संयोजक
  मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। रविवार काे चाणक्य विद्यापति साेसाइटी की 52 बीघा स्थित प्रधान कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान आगामी यज्ञोपवीत महोत्सव का आयोजन करने पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम काे संबाेधित करते समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने कहा कि अगले 19 एवं 20 मार्च को धर्म समाज संस्कृत महाविद्यालय में यज्ञ महोत्सव का आयोजन होगा इसके लिए सर्वसम्मति से पंडित कमलापति त्रिपाठी प्रमोद को यज्ञोपवीत महोत्सव का संयोजक बनाया गया है इस दौरान 501 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया  यज्ञोपवीत संस्कार समिति के संयोजक पंडित कमलापति त्रिपाठी प्रमोद ने आयोजन को भव्य तरीके से करने की रणनीति बनाई उन्होंने आयोजन के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया उन्होंने इस कार्यक्रम को सनातन समाज के उत्थान के लिए होने वाले कार्य बताया। यज्ञोपवीत महोत्सव के संस्कार समिति के प्रधान पंडित नवीन झा, राघवेंद्र मिश्र, पंडित चंद्रमणी पाठक समेत अन्य ने 19 मार्च को पूजा मटकोर एवं 20 मार्च को यज्ञोपवीत महोत्सव का भाव्य आयोजन करने की बात कही । इस कार्यक्रम में साेसाइटी की ओर से सनातन समाज के बच्चाें का सामूहिक यज्ञोपवीत कराया जाएगा। अगले रविवार को आयोजित अगली बैठक में यज्ञोपवीत महोत्सव के लिए कमेटी के सदस्यों के बीच कार्यों का बंटवारा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यज्ञोपवीत महोत्सव के लिए 15 जनवरी से ही समिति के प्रधान कार्यालय में तथा बीएनपी 6 दुर्गा मंदिर के सामने रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए अगली बैठक के बाद गणमान्य अतिथियो के साथ प्रमुख मठ मंदिर के महंथों को न्योता भेजा जाएगा।उन्हाेंने बताया अबतक  नौ वर्षाें में साेसाइटी ने लगभग तीन हजार सनातन समाज के बच्चाें का यज्ञाेपवीत संस्कार कराया है। इसका उद्देश्य सनातन समाज के बच्चाें में शिक्षा, संस्कार, एकजुटता के साथ सेवा का कार्य करना है।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए संरक्षक शंभू नाथ चौबे, साकेत रमन पांडे, भुवनेश्वर झा, इंद्रकांत झा, पंडित नवल किशोर मिश्र संगठन प्रभारी अजयानंद झा,  उपाध्यक्ष नवीन झा, चन्द्रमणी पाठक, मनमन त्रिवेदी, सचिव पप्पू झा, अभय कुमार चौधरी, अशोक झा, कोषाध्यक्ष मनोज ठाकुर, जिलाध्यक्ष पप्पु झा, केएन झा, सुबोध कुमार झा, रविन्द्र झा, सुशील झा, शान्ति भूषण पाठक, विशाल झा समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *