मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता) कल्याणी चौक स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक श्रीहनुमान मंदिर को स्मार्ट सिटी योजना से जोड़ते हुए जीर्णोद्धार करने के संबंध में अखंड भारत पुरोहित महासभा के तत्वधान में अपने शहर मुजफ्फरपुर बड़ी कल्याणी चौक स्थित अतिप्राचीन व ऐतिहासिक श्रीहनुमान मंदिर को लेकर महासभा के बड़े पदाधिकारियों के साथ महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने जिलाधिकारी को शहर में हो रहे स्मार्ट सिटी योजना के तहत श्रीहनुमान मंदिर को जोड़ने के लिए आवेदन दिया गया। साथ ही मांग किया गया कि श्री हनुमान मंदिर अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त आकर पूजा अर्चना करते हैं। इस मंदिर में पूरे शहर समेत जिला वासियों की आस्था जुड़ी हुई है। इधर स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर का विकास हो रहा है। इसी कड़ी में इस मंदिर का पुनः जीणोद्धार कराकर इसे भव्य रुप दिया जाए, तो स्मार्ट सिटी की पहचान को और मजबूती मिलेगी एवं भक्तों की आस्था का केंद्र बरकरार रहेगा। इसी विषय को देखते हुए अखंड भारत पुरोहित महासभा ने अपने पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा इस कड़ी में मुख्य रूप से महासभा अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक, सभा सलाहकार डॉक्टर चंदन कुमार उपाध्याय संयोजक रामबालक भारती, कोषा अध्यक्ष आचार्य नीलमणि पाठक, आचार्य वशिष्ठ तिवारी एवं अन्य पुरोहित शामिल हुए।
Related Articles
संयुक्त परिवार का अर्थ होता है ऐसा परिवार जिसमें कम से कम तीन पीढ़ियां एक साथ रहतीं हैं: उदय नारायण सिंह
Posted on Author admin
मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। हमारा देश भारत विश्व में इसलिए ख्यात है कि यह संस्कृति और संस्कार का संरक्षक तथा धर्म का संवाहक रहा है। महाभारत के आदि पर्व की कथा से ज्ञात होता है कि विवाह और परिवार की अवधारणा उद्दालक पुत्र श्वेतकेतु की देन है। उनसे पहले के लोग स्वेच्छाचारी और बंधन मुक्त […]
भाजपा ने डाo श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कार्यक्रम कर अपने पुरोधा को किया नमन, पौधारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का लिया संकल्प
Posted on Author admin
–अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में डाo मुखर्जी का अहम योगदान : रंजन मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। भारत की आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने […]
गरीबों का शोषण बंद हो, नहीं तो होगी आर-पार की लड़ाई:अजीत
Posted on Author admin
—केंद्रीय योजनाओं का लाभ गरीबों को त्वरित मिले इसके लिए कार्यकर्ता करें सकारात्मक पहल मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। गरीबों का हो रहे शोषण एवं सरकारी कार्यालय में व्याप्त प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर रोक लगे, नहीं तो होगी आर पार की लड़ाई। उक्त बातें बुधवार को मड़वन प्रखंड के महम्मदपुर चैनपुर एवं बड़कागांव में […]