खबरें बिहार

गिरिराज सिंह फैंस क्लब ने प्रीपेड मीटर के खिलाफ आगामी 12 जून को मुजफ्फरपुर बन्द का आह्वान किया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। गिरिराज सिंह फैंस क्लब द्वारा इमलीचट्टी स्थित होटल आस्था के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई एक बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जून को प्रीपेड मीटर के खिलाफ मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया गया है। क्लब के संरक्षक देवांशु किशोर ने कहा कि पुराने बिजली मीटर की अपेक्षा नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिजली का बिल अधिक आ रहा है। सबसे बड़ी बात यह कि उपभोक्ताओं की गैर मौजूदगी में ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिया जा रहा है। इसी सवाल पर पूरे मुजफ्फरपुर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। क्लब के संरक्षक  ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं पूरा करती है, तो पूरे शहर का चक्का जाम रहेगा और जिले में प्रीपेड मीटर के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। अगर इसमें किसी भी प्रकार की क्षति होती है, तो इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन और सरकार की होगी। क्योंकि जनता प्रीपेड मीटर के खिलाफ अपना विचार बना चुकी है कि प्रीपेड मीटर को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव कुमार ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि हर राज्यों की भांति बिहार में भी 200 यूनिट फ्री बिजली मिले, और गरीब राज्य बिहार में बिजली प्रति यूनिट सबसे महंगा है, उसे कम किया जाए। गरीबों को निःशुल्क बिजली दिया जाए। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर तत्काल रोक लगाई जाए। पुराने बिजली मीटर पर हीं बिल बहाल किया जाए। इस अवसर पर मुकुल कुमार, रोशन कुमार सिंह, शंभू कुमार समेत क्लब के कई सदस्य उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *