मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। होली के बाद 14 मार्च तक ही वैवाहिक लग्न था। 15 मार्च से सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 16 मार्च से खरमास प्रारंभ हो जाएगा। 2 मई से पुनः शुभ लग्न प्रारंभ हो जाएगा। जनवरी से लेकर मार्च तक विवाह के 39 मुहूर्त हैं। 15 मार्च के बाद विवाह मुहूर्त समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 2मई से मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे। आचार्य सुजीत शास्त्री (मिट्ठू बाबा) एवं पंडित सुरज शास्त्री ने बताया कि जनवरी से लेकर दिसंबर तक कुल 82 वैवाहिक मुहूर्त हैं। इसमें दिवा लग्न भी शामिल हैं। देवशयनी एकादशी 29 जून गुरुवार को मनाई जाएगी। इसी के बाद 30 जून से चतुर्मास प्रारंभ हो जाएंगे जिसके कारण विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं होंगे। पुनः देवोत्थान एकादशी तुलसी विवाह 23 नवंबर गुरुवार को मनाई जाएगी। इसी के साथ विवाह आदि मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।
