खबरें बिहार

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ कवि/साहित्यकार उदय नारायण सिंह एवं सुविख्यात कवि, गीत- मनीषी प्रो (डॉ) रवीन्द्र उपाध्याय को मिला बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना का गौरवशाली -“साहित्य मार्तण्ड”सम्मान

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन मुजफ्फरपुर के प्रधानमंत्री, वरिष्ठ कवि/साहित्यकार  उदय नारायण सिंह एवं सुविख्यात कवि, गीत-  मनीषी प्रो.(डॉ) रवीन्द्र उपाध्याय को यह लब्धप्रतिष्ठ सम्मान ‘
‘साहित्य मार्तंण्ड’बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना के  104 वें स्थापना दिवस समारोह के सुअवसर पर केरल के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान के कर कमलों से प्राप्त हुआ।इसी तरह प्रेम कुमार वर्मा को”साहित्य शार्दूल ‘और कवयित्री डॉ नीलिमा वर्मा को”साहित्य चूड़ामणि”सम्मान से अलंकृत किया गया । इस भव्य समारोह की अध्यक्षता सम्मेलन अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने की।मुख्य अतिथि के रूप में न्याय मूर्ति श्री मती मृदुला सिन्हा, कुलपति चाणक्य विधि विश्वविद्यालय पटना ,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेन्द्र प्रसाद पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय एवं डॉ राज कुमार नाहर कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन पटना की गरिमामई उपस्थिति रही।समारोह के स्वागताध्यक्ष के रूप में श्री रवीन्द्र किशोर सिन्हा पूर्व सांसद राज्य सभा की नेहिल, स्नेहिल उपस्थिति ने बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना के सभा कक्ष को कृतार्थ किया।
             इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त होने पर  उदय नारायण सिंह ने कहा कि-” वे इस -“साहित्य मार्तण्ड”सम्मान को पाकर कृतकृत्य हैं ।साथ ही वे बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना की चयन समिति के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें इस सम्मान के योग्य समझा। यह सम्मान उनकी साहित्यिक यात्रा की पूर्णता नहीं बल्कि प्रस्थान बिंदु है।डॉ उपाध्याय ने बिहार
हिंदी साहित्य सम्मेलन  पटना के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। श्री सिंह , डॉ उपाध्याय, प्रेम कुमार वर्मा एवं डॉ नीलिमा वर्मा को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना द्वारा यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर साहित्य मनीषी एवं जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के संरक्षक डॉ महेंद्र मधुकर, अध्यक्ष चितरंजन सिन्हा कनक , कार्याध्यक्ष डॉ शारदाचरण, डॉ संजय पंकज, डॉ वंदना विजय लक्ष्मी ,  गणेश प्रसाद सिंह, देवेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार,वरीय पत्रकार सुनील कुमार सिंह, अमरेन्द्र तिवारी, प्रमोद नारायण मिश्र, अरुण शाही, डॉ विभा माधवी, डॉ विनोद कुमार सिन्हा, डॉ विद्या चौधरी, डॉ मेहता नागेन्द्र ,वैद्य ललन तिवारी, डॉ बी के मल्लिक, हरिनारायण गुप्त, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव,मधुमंगल ठाकुर , डॉ लोकनाथ मिश्र,राज नारायण सिंह, परितोष कुमार और ठाकुर विनय कुमार शर्मा जैसे समाज के प्रभृत जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और उनके सुखद भविष्य की मंगल कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *