खबरें बिहार

स्व. विष्णु देव मिश्रा जी की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। एलएनटी  कॉलेज के सभागार में जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र व ओ३म इलाहाबाद जुडिशल क्लासेस के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक विचारक,  कुशल शिक्षक  उच्च व्यक्तित्व के समृद्ध ज्ञानी महापुरुष, बेसहारों के हितैसी सभ्य समाज की कल्पना को साकार करने में हरसंभव प्रयत्नशील रहने वाले स्व. विष्णु देव मिश्रा जी की 10 वीं  पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय एवम वरीय अधिवक्ता रत्नेश भारद्वाज के द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देकर किया गया। सभी अतिथियों ने स्वर्गीय विष्णु देव मिश्रा जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय मिश्र अपने संपूर्ण जीवन में शिक्षण, अनुशासन व चरित्र निर्माण के संदर्भ में कार्य करते हुए समाज की सेवा की।

प्राचार्य डॉ संजय ने बताया कि आज हम जो कुछ भी है उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और आशीर्वाद के अनुपात के आधा ही है रिटायरमेंट के बाद हमारी कोशिश रहेगी कि उनके द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शन का अनुसरण करते हुए जिंदगी आगे बढ़ाते रहें। अधिवक्ता रत्नेश भारद्वाज ने बताया कि वे मुज़फ्फरपुर में न्यायिक सेवा की तयारी हेतु शिक्षण संस्थान के कमी को देखते हुए ओ३म इलाहाबाद ज्यूडिशियल क्लासेज की स्थापना कराया एवम अपने मार्गदर्शन में विधि के छात्रों को विधि की शिक्षा दिलाकर अनेक छात्रों को कैरियर बनाने में सफल योगदान दिए है, जिसके हम सभी ऋणी है| मौके पर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किए हुए समाजसेवी शिक्षक तथा विभिन्न जगत अपना योगदान देने वालों लोगों की  काफी संख्या में  उपस्थिति रही।

जिज्ञासा समाज कल्याण केन्द्र के सचिव सुमित कुमार ने बताया कि स्व बाबा से हमलोग प्रेरित होकर ईमानदारी पूर्वक समाज सेवा में लगे और बेहतर अनुशासित समाज की संकल्पना को साकार करने में उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से सदैव प्रेरणा मिलाती है। इस कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति विजय प्रकाश बबलू, डॉक्टर प्रोफेसर अखिलेश डोगरा, डॉक्टर पवन झा, विजेंदर झा, प्रोफेसर कृष्ण कुमार शर्मा, परमानंद ठाकुर, मृणाल रंजन, प्रोफेसर सुनील कुमार समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक अधिवक्ता जयवर्धन, अधिवक्ता अमित कुमार, अधिवक्ता सुकांत कुमार, समाजसेवी अजय ठाकुर, समाजसेवी बुधन शाह समेत दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन सुमित कुमार न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *