खबरें बिहार

डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा की नई विस्तारित शाखा का भूमि पूजन सह शिलान्यास संपन्न

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। डीएवी पब्लिक स्कूल खबड़ा की नई विस्तारित शाखा है जो तुर्की प्रखंड के थूहमा गांव में( मुजफ्फरपुर –  पटना  मेन रोड ) में निर्माणाधीन हैं, का विधिवत वैदिक ढंग से भूमि पूजन सह भवन शिलान्यास आज अपराहन 3:00 बजे किया गया। भूमि पूजन सह भवन शिलान्यास हेतू काफी अधिक आकर्षक तरीके से सजावट की गई थी। इस अवसर पर उप निदेशक एसके झा ने कहा कि डीएवी संस्था समाज को शिक्षा सेवा तथा संस्कार की मूल धारा से जोड़ने हेतू सदैव प्रयासरत है, उसी उसी राह में डीएवी स्कूल की नई विस्तारित शाखा स्थापना मील का पत्थर साबित होगी। इससे समाज में शिक्षा का का अलख जगेगा ही साथ ही साथ रोजगार सृजन भी संभव हो सकेगा। जैसा कि ज्ञातव्य है कि डीएवी संस्था बिहार में लगभग ढाई लाख से अधिक मध्यम परिवार के बच्चों को उच्च स्तरीय मूल्यवर्धक शिक्षा उपलब्ध करा रही है। डीएवी संस्था वैदिक तथा आधुनिक शिक्षा के समागम के आधार स्तंभ पर भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एक नई ऊर्जावान पीढ़ी को तैयार कर रही है। इस अवसर पर डीएवी खबड़ा के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने कहा कि अनौपचारिक ढंग से भूमि पूजन गत वर्ष ही संभव हो गया था परंतु विधिवत रूप से भूमि पूजन सह भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास आज से शुरू हो गया है। डीएवी खबड़ा के सीनियर सेक्शन भव्य भवन का निर्माण बहुत जल्द निर्माण हो जाएगा, जिससे काफी अधिक बड़े क्षेत्र के मध्यम परिवार के बच्चों को विश्वसनीय तथा उच्च स्तरीय शिक्षा सुगम तरीके से उपलब्ध हो सकेगी। इस समारोह में डीएवी मुजफ्फरपुर जोन के सहायक निदेशक अनिल कुमार, डीएवी समस्तीपुर के नीरज कुमार सिंह, डीएवी रुन्नीसैदपुर की प्राचार्या पूनम शर्मा, डीएवी  सीतामढ़ी के प्राचार्य कुंवर सिंह, डीएवी मोतिहारी के प्राचार्य कौशिक विश्वास, डीएवी नरकटियागंज के प्राचार्य प्रशांत गिरी, डीएवी मालीघाट की प्राचार्या भारती नायक सहित दो दर्जन से अधिक डीएवी के प्राचार्य उपस्थित रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल  देखा गया, उन्होंने बताया कि गांव में डीएवी जैसी संस्था की स्थापना उनके बच्चों के शैक्षणिक विकास में काफी अधिक  सहायक साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *