खबरें बिहार

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन के 1 साल पूरा होने पर 1 साल बेमिसाल कार्यक्रम केट काटकर मनाया गया

मुजफ्फरपुर (जनमन भारत संवाददाता)। उद्योग मंत्री बिहार सरकार सैयद शाहनवाज़ हुसैन के 1 साल पूरा होने पर 1 साल बेमिसाल कार्यक्रम केट काटकर एवं उद्यमियों के बीच लड्डू बांटकर उत्तर बिहार उद्यमी संघ द्वारा बेला इंडस्ट्रियल स्टेट  में आयोजित हुआ। उक्त अवसर पर उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि माननीय उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फर्नांडीज के बाद  बिहार सरकार के मंत्रियों में प्रथम उद्योग मंत्री है। जिन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में कार्यक्रम करते हुए इसके इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 110 करोड़  की राशि  दी है। महासचिव विक्रम कुमार ने कहा कि एक साल बेमिसाल स्पष्टता सत्य एवं धरातल पर है जहाँ 17 एथनॉल इकाइयों में से चार इकाइयों बन कर तैयार उत्पादन ट्रायल रन शुरू हो गया है इतना ही नहीं बरौनी बेगूसराय  में 550 करोड़ का पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट बनकर तैयार हैं और सबसे बड़ी बात यह है 1 साल में और और 38,906  करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। सचिव अवनीश किशोर ने कहा कि मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क स्वीकृत है हैंडलूम को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय हैंडलूम एक्सपो बनाया गया है। डोभी अमृतसर कलकत्ता कॉरिडोर पर 2000 एकड़ में बन रहा है सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल हब। स्टार्ट अप और एमएसएमई को पूरा सहयोग एवं बढ़ावा मिल रहा है और इतना ही नहीं बिहार मैं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 16,000 लाभार्थी चयनित हो चूके हैं इन सभी तथ्यों के आलोक में उत्तर बिहार उद्यमी संघ 1 साल बेमिसाल उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ता बिहार उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की ईमानदार कोशीश के लिए केक काटकर एवं लड्डू बांटकर उत्तर बिहार उद्यमी संघ  ने धूम धाम से कार्यक्रम आयोजित किया उक्त कार्यक्रम में उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष नील कमल के साथ साथ महासचिव विक्रम कुमार, सचिव पुष्कर, सचिव अवनीश किशोर, तारा शंकर प्रसाद, मोहम्मद कासिम, विमल जी, संजीव चौधरी, संजीव साहू, प्रकाश कुमार, लखविन्दर दास, शशांक श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में उद्यमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *