खबरें बिहार

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया

मुजफ्फरपुर (वरुण कुमार)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। आरडीजे मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि गरीब और असहाय का मदद करना है ही सच्ची मानवता है। इस ठंड में कंबल वितरण कर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं आरडीजेएम परिवार मानवता की सेवा कर रहा है। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि महाविद्यालय सस्ते दरो पर लोगों का उपचार कर रही है। जिससे लोगों को चिकित्सीय सुविधा मिल रहा है। प्रबंध निदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिले में विभिन्न जगहों पर मुफ्त जांच शिविर एवं चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को चिकित्सीय परामर्श कुशल चिकित्सकों से दिलाया जा रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं आरडीजेएम द्वारा लोगों को कंबल दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर उदय कुमार, आईएमए के सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर मणि भूषण शर्मा, डॉ के एच राघवेंद्र सहित दर्जनों चिकित्सा एवं छात्र-छात्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *